झुंझुनूं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनूं के शहीदी स्मारक से दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली निकाली गई. रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर झुंझुनू निवासी दिव्यांग नेशनल एथलीट देवेंद्र सिंह को दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिले का आईकॉन नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जिले के दिव्यांगों ने बहुत बड़ी संख्या में मतदान किया था. जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. अब लोकसभा चुनाव में भी दिव्यांगजन शत-प्रतिशत मतदान करें. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सुगमता से मतदान कर सके इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर कई व्यवस्था की गई है. नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा हेतु बैलेट यूनिट पर ब्रेल लिपि से लिखा गया है.
यहां तक की दिव्यांगों को मतदान केंद्र पर लाने और ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनकी सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर स्काउट और गाइड नियुक्त किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि इस जागरुकता रैली में 100 से भी ज्यादा दिव्यांग शामिल हुए. सभी को मतदान प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी गई. मतदान केन्द्रों पर लोगों के लिये पेय जल की भी व्यवस्था की गई हैं.
इस दौरान वहां उपस्थित दिव्यांग जनों ने रवि जैन के समक्ष अपनी समस्याओं को भी रखा जिस के निस्तारण के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए. कुल मिलाकर आम जनों में मतदान को लेकर काफी जागरुकता फैलाई जा रही हैं जिसका एक ही लक्ष्य है, चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाना.