झुंझुनू. जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को प्रशिक्षित अधिकारियों की चुनावी मोबाइल वैन रवाना हुई. जो गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान करने का तरीका बताएगी.
यह मोबाइल वैन शहर और गांवों में सार्वजनिक स्थलों, हर बूथ के आसपास रहने वाले व्यक्तियों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर ईवीएम और वीवीपैट किस प्रकार से काम करती है. इसको दिखाकर लाइव जानकारी दी जाएगी. यह मोबाइल वैन हर विधानसभा में 5 मई तक अलग-अलग स्थानों को कवर करेगी.
जिले में है 1770 मतदान केंद्र
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिले के 1770 मतदान केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर इस वैन का रूट तय किया गया है. वहीं जिले में 7 विधानसभा है और सभी विधानसभाओं में अलग-अलग मोबाइल वैन रहेगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि मोबाइल वैन को उप-जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल, नव मतदाता करिश्मा चौधरी, पूनम गुर्जर, रजनीश कुमारी, पिंकी और रानी ने हरी झंडी दिखाई.