चिड़ावा (झुंझुनू). इटली से भारत लौटे तीन सदस्यों की चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की करोना वायरस टीम ने जांच की है. स्क्रीनिंग के बाद तीनों लोगों पर टीम नजर बनाए हुए है और उनके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग भी की गई है.
हालांकि, अभी तीनों में ही करोना वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. लेकिन, चिकित्सा विभाग काफी सतर्क नजर आ रहा है. बता दें कि चिड़ावा सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ की अगुवाई वाली टीम ने इटली से वापस लौटे तीनों लोगों की उनके घर पहुंचकर जांच की. तीनों व्यक्ति गुगोजी की ढाणी, वार्ड पांच और सुलताना के बास के रहने वाले हैं.
पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान
प्रथम जांच में करोना वायरस के कोई भी लक्षण सामने नहीं आए हैं. फिर भी विभाग सर्तकता बरत रहा है और तीनों जनों और परिवार के सदस्यों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही करोना के लक्षणों के बारे में भी तीनों लोगों और परिवार के सदस्यों को जानकारी दी गई. साथ ही करोना वायरस के कोई भी लक्षण सामने आने पर तुरंत चिकित्सा विभाग को सूचना करने के लिए कहा गया है.