चिड़ावा(झुंझुनू). जिले के पिलानी कस्बे में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन की ओर से रामप्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया. इस दौरान एनआरसी और सीसीए का भी विरोध किया गया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन के जिला सचिव विष्णु वर्मा ने बताया कि रामप्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान ने भारत की आजादी में योगदान दिया था. उनकी याद में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन शहादत दिवस मनाया.
पढ़ेंः पंचायत समिति और जिला परिषद वार्डों की निकाली गई लॉटरी
इस दौरान विष्णु वर्मा ने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति से भारत को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, इन दोनों ने अंग्रेजों की नीतियों का विरोध किया. साथ ही उन्होंने एनआरसी और सीसीए का विरोध करते हुए कहा कि ये काला कानून आया है. छात्रों के हित में सरकार नहीं सोच रही है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए एनआरसी और सीसीए जैसे कानून लेकर आई है. लेकिन, युवा अब जाग चुका है और दोनों संगठन (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन) जनता के बीच जाकर इन दोनों कानून के विरोध करेंगे.