झुंझुनू. राज्य सरकार ने दिये आदेशों के बावजूद भी अवैध खनन की रोकथाम नहीं होने पर परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का आरोप है की खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए क्षेत्र में ओवरलोड वाहन बसई नदी क्षेत्र में बजरी खनन कर रहे हैं और क्षमता से ज्यादा ओवरलोड वाहन दिन-रात चल रहे हैं.
परमिट भी नहीं ले रहे
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन करीब 100 वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं. यह वाहन राजस्थान से हरियाणा राज्य में जाते हैं जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है और प्रदूषण भी हो रहा है. वहीं इससे किसान भी प्रभावित हो रहे हैं. इसके चलते जनता में प्रशासन के खिलाफ गलत संदेश जा रहा है और ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों को भी नुकसान हो रहा है.
पढ़ें- अलवर: GSS पर कार्य करते समय ठेकेदार के लगा था करंट, उपचार के दौरान मौत
ग्रामीणों की मांग है कि ओवरलोड वाहनों को रोका जाए और अवैध खनन रुकवाया जाए. वहीं राज्य सरकार के आदेशों का पालना भी किया जाए. इसके चलते प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण अपने स्तर पर इनको रोकने का प्रयास करेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि इसके चलते किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.