ETV Bharat / state

झुंझुनूः छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी लगेगा मरहम, नए सॉफ्टवेयर की ट्रायल शुरू - झुंझुनू न्यूज

जीएसटी फाइल की तिथि नजदीक आते ही व्यापारियों का सर दर्द बढ़ जाता है और इसके फाइलिंग के लिए उन्हें सीए की भी मदद लेनी पड़ती है. क्योंकि इतना तकनीकी काम है कि हर किसी के बस का नहीं होता. ऐसे में अब सरकार ने इसमें सुधार करते हुए एनक्सेसर 1 और 2 के नाम से नया एप्लीकेशन लांच करने जा रही है.

The pain of GST file for small traders will soon be felt ointment, झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news
छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी लगेगा मरहम
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:49 PM IST

झुंझुनू. प्रदेश में अब छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी मरहम लगने जा रहा है. बता दें कि अब हर छोटा व्यापारी बेहद आसानी से जीएसटी फाइल कर सकेगा. क्योंकि अब सरकार एनक्सेसर 1 और 2 के नाम से नया एप्लीकेशन लांच करने जा रही है. इसे आरटी 1 और आरटी 2 भी कहा जाता है. यानी अब पुरानी प्रणाली को सरलीकृत किया जा रहा है. इसी के तहत झुंझुनू स्थित कार्यालय में भी व्यापारियों ने आकर अपना जीएसटी फाइल किया.

छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी लगेगा मरहम

पढ़ेंः झुंझुनू: विधायक राजकुमार शर्मा की मौजूदगी में साधारण सभा में 20 सड़कों के प्रस्ताव पास

एक अप्रैल से लागू करने की है मंशा

यह नया कार्यक्रम 1 अप्रैल से सरकार की लागू करने की मंशा है और ऐसे में शनिवार को देश भर में इसका ट्रायल किया गया है. इसमें जीएसटी फाइल करने वाले सभी व्यापारियों को देशभर में स्थित कार्यालयों में आमंत्रित किया गया है, जहां पर वे नए एप्लीकेशन से अपना जीएसटी फाइल कर सके और इसमें यदि किसी तरह की समस्या आती है तो एक तो वहां पर मौजूद अधिकारी उसको ठीक कर सकें. वहीं दूसरा उसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्तर पर भेजी जा सके. ऐसे में ट्रायल पूरा होने के बाद इसमें रहने वाली खामियों को सुधार किया जाएगा और इसके बाद इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है.

5 करोड़ से कम वालों के लिए होगी योजना

इस योजना में फिलहाल 5 करोड़ रुपए से कम रिटर्न वाले व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल करना शामिल किया गया है. छोटे व्यापारियों के लिए ही जीएसटी फाइल करना ज्यादा परेशानी का काम होता है. क्योंकि उनका बिजनेस छोटा होने की वजह से सीए की मदद नहीं ले पाते हैं और सीए की मदद लेने से उन पर आर्थिक भार बढ़ जाता है, लेकिन नए सॉफ्टवेयर में यह बेहद आसान होने की वजह से कोई भी व्यापारी से मोबाइल फोन से भी भर सकता है.

झुंझुनू. प्रदेश में अब छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी मरहम लगने जा रहा है. बता दें कि अब हर छोटा व्यापारी बेहद आसानी से जीएसटी फाइल कर सकेगा. क्योंकि अब सरकार एनक्सेसर 1 और 2 के नाम से नया एप्लीकेशन लांच करने जा रही है. इसे आरटी 1 और आरटी 2 भी कहा जाता है. यानी अब पुरानी प्रणाली को सरलीकृत किया जा रहा है. इसी के तहत झुंझुनू स्थित कार्यालय में भी व्यापारियों ने आकर अपना जीएसटी फाइल किया.

छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल के दर्द पर जल्दी लगेगा मरहम

पढ़ेंः झुंझुनू: विधायक राजकुमार शर्मा की मौजूदगी में साधारण सभा में 20 सड़कों के प्रस्ताव पास

एक अप्रैल से लागू करने की है मंशा

यह नया कार्यक्रम 1 अप्रैल से सरकार की लागू करने की मंशा है और ऐसे में शनिवार को देश भर में इसका ट्रायल किया गया है. इसमें जीएसटी फाइल करने वाले सभी व्यापारियों को देशभर में स्थित कार्यालयों में आमंत्रित किया गया है, जहां पर वे नए एप्लीकेशन से अपना जीएसटी फाइल कर सके और इसमें यदि किसी तरह की समस्या आती है तो एक तो वहां पर मौजूद अधिकारी उसको ठीक कर सकें. वहीं दूसरा उसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्तर पर भेजी जा सके. ऐसे में ट्रायल पूरा होने के बाद इसमें रहने वाली खामियों को सुधार किया जाएगा और इसके बाद इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है.

5 करोड़ से कम वालों के लिए होगी योजना

इस योजना में फिलहाल 5 करोड़ रुपए से कम रिटर्न वाले व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल करना शामिल किया गया है. छोटे व्यापारियों के लिए ही जीएसटी फाइल करना ज्यादा परेशानी का काम होता है. क्योंकि उनका बिजनेस छोटा होने की वजह से सीए की मदद नहीं ले पाते हैं और सीए की मदद लेने से उन पर आर्थिक भार बढ़ जाता है, लेकिन नए सॉफ्टवेयर में यह बेहद आसान होने की वजह से कोई भी व्यापारी से मोबाइल फोन से भी भर सकता है.

Intro:झुंझुनू। जीएसटी फाइल की तिथि नजदीक आते ही व्यापारियों का सर दर्द बढ़ जाता है और इसके फाइलिंग के लिए उन्हें सीए की भी मदद लेनी पड़ती है क्योंकि इतना तकनीकी काम है कि हर किसी के बस का नहीं होता। ऐसे में अब सरकार ने इसमें सुधार करते हुए एनक्सेसर 1व 2 के नाम से नया एप्लीकेशन लांच करने जा रही है, जिसमें हर कोई बेहद आसानी से जीएसटी फाइल कर सकेगा। इसे आरटी 1 व आरटी 2 भी कहा जाता है ।यानी अब पुरानी प्रणाली को सरलीकृत किया जा रहा है। इसी के तहत झुंझुनू स्थित कार्यालय में भी व्यापारियों ने आकर अपना जीएसटी फाइल किया।




Body:एक अप्रैल से लागू करने की है मंशा
यह नया कार्यक्रम 1 अप्रैल से सरकार की लागू करने की मंशा है और ऐसे में आज देश भर में इसका ट्रायल किया गया है। इसमें जीएसटी फाइल करने वाले सभी व्यापारियों को देशभर में स्थित कार्यालयों में आमंत्रित किया गया है जहां पर वे नए एप्लीकेशन से अपना जीएसटी फाइल कर सके और इसमें यदि किसी तरह की समस्या आती है तो एक तो वहां पर मौजूद अधिकारी उसको ठीक कर सकें दूसरा उसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्तर पर भेजी जा सके। ऐसे में ट्रायल पूरा होने के बाद इसमें रहने वाली खामियों को सुधार किया जाएगा और इसके बाद इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है।

5 करोड से कम वालों के लिए होगी योजना
इस योजना में फिलहाल 5 करोड रुपए से कम रिटर्न वाले व्यापारियों के लिए जीएसटी फाइल करना शामिल किया गया है। छोटे व्यापारियों के लिए ही जीएसटी फाइल करना ज्यादा परेशानी का काम होता है क्योंकि उनका बिजनेस छोटा होने की वजह से सीए की मदद नहीं ले पाते हैं। और सीए की मदद लेने से उन पर आर्थिक भार बढ़ जाता है लेकिन नए सॉफ्टवेयर में यह बेहद आसान होने की वजह से कोई भी व्यापारी से मोबाइल फोन से भी भर सकता है।

बाइट राजेश साहू, अधीक्षक, सीजीएसटी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.