ETV Bharat / state

ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल, एसओजी ने 3 आरोपी दबोचे, इनमें दो सरकारी कर्मचारी - EO RO PAPER LEAK

ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल मामले में एसओजी ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

3 more arrested in EO RO Paper Leak
एसओजी ने 3 आरोपी दबोचे (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 8:04 PM IST

जयपुर: अधिशासी अधिकारी (ईओ) और राजस्व अधिकारी (आरओ) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में अब एसओजी ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो सरकारी कर्मचारी भी हैं. तीनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसओजी अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाश और अभ्यर्थी शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना तुलछाराम और पोरव कालेर है. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक के अन्य मामलों में भी इनकी भूमिका सामने आई है.

दो आरोपी कोर्ट में बाबू: एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में नागौर जिले के खजवाना निवासी दीपक प्रजापत, निम्बड़ी चांदावता (नागौर) निवासी रामप्रकाश जाट और मलकीसर (बीकानेर) निवासी विकेश कुमार मान को गिरफ्तार किया गया है. रामप्रकाश उदयपुर पॉक्सो कोर्ट में एलडीसी ग्रेड-2 है. जबकि विकेश कुमार जालोर डीजे कोर्ट में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.

पढ़ें: Rajasthan: ईओ-आरओ पेपर लीक: 16 आरोपियों को एसओजी ने किया कोर्ट में पेश, एक रिमांड पर, 15 को भेजा जेल - EO RO PAPER LEAK

एक ने ब्लूटूथ से नकल की, दो ने की मदद: उन्होंने बताया कि दीपक प्रजापत ने ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर परीक्षा पास की थी. जबकि रामप्रकाश और विकेश कुमार ने उसे ब्लूटूथ से नकल करवाने में मोबाइल सिम मुहैया करवाई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मई, 2022 को ईओ-आरओ परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें पोरव कालेर व तुलछाराम कालेर ने अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करवाई थी. इस संबंध में एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अब तक इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जयपुर: अधिशासी अधिकारी (ईओ) और राजस्व अधिकारी (आरओ) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में अब एसओजी ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो सरकारी कर्मचारी भी हैं. तीनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसओजी अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाश और अभ्यर्थी शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना तुलछाराम और पोरव कालेर है. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक के अन्य मामलों में भी इनकी भूमिका सामने आई है.

दो आरोपी कोर्ट में बाबू: एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल मामले में नागौर जिले के खजवाना निवासी दीपक प्रजापत, निम्बड़ी चांदावता (नागौर) निवासी रामप्रकाश जाट और मलकीसर (बीकानेर) निवासी विकेश कुमार मान को गिरफ्तार किया गया है. रामप्रकाश उदयपुर पॉक्सो कोर्ट में एलडीसी ग्रेड-2 है. जबकि विकेश कुमार जालोर डीजे कोर्ट में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.

पढ़ें: Rajasthan: ईओ-आरओ पेपर लीक: 16 आरोपियों को एसओजी ने किया कोर्ट में पेश, एक रिमांड पर, 15 को भेजा जेल - EO RO PAPER LEAK

एक ने ब्लूटूथ से नकल की, दो ने की मदद: उन्होंने बताया कि दीपक प्रजापत ने ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर परीक्षा पास की थी. जबकि रामप्रकाश और विकेश कुमार ने उसे ब्लूटूथ से नकल करवाने में मोबाइल सिम मुहैया करवाई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मई, 2022 को ईओ-आरओ परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें पोरव कालेर व तुलछाराम कालेर ने अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करवाई थी. इस संबंध में एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अब तक इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.