ETV Bharat / state

नशीली दवाइयां बेचने का मामला, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द, मालिक और फार्मासिस्ट गिरफ्तार - DRUG CASE

जयपुर में औषधि नियंत्रक ने एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द किया, जो प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहा था.

मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 9:16 AM IST

जयपुर : औषधि नियंत्रक विभाग ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है. दरअसल, इस मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेची जा रही थीं. औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार तनेजा, अनुज्ञापन प्राधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक ने मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया है. साथ ही रजिस्टार फार्मेसी काउंसिल को भी फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.

कई टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं : राजा राम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को औषधि नियंत्रण अधिकारी और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मिलकर मैसर्स अग्रवाल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर की जांच की थी. इस दौरान यह पाया गया कि यहां प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थीं. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर में एनडीपीएस श्रेणी की कई टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं. इसके अलावा भी कई नशीली दवाएं बिना बिल के बेची जा रही थीं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : जयपुर में 14 लाख रुपये की नशीली Tablets पकड़ी, एक गिरफ्तार

औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि इन दवाइयों का अवैध रूप से बेचने का काम नशे के लिए किया जा रहा था. इस मामले में एनसीबी टीम ने एफआईआर दर्ज की और फर्म के मालिक व रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया. राजा राम शर्मा ने बताया कि नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली दवाइयों के अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

जयपुर : औषधि नियंत्रक विभाग ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है. दरअसल, इस मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेची जा रही थीं. औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार तनेजा, अनुज्ञापन प्राधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक ने मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया है. साथ ही रजिस्टार फार्मेसी काउंसिल को भी फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.

कई टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं : राजा राम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को औषधि नियंत्रण अधिकारी और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मिलकर मैसर्स अग्रवाल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर की जांच की थी. इस दौरान यह पाया गया कि यहां प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थीं. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर में एनडीपीएस श्रेणी की कई टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं. इसके अलावा भी कई नशीली दवाएं बिना बिल के बेची जा रही थीं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : जयपुर में 14 लाख रुपये की नशीली Tablets पकड़ी, एक गिरफ्तार

औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि इन दवाइयों का अवैध रूप से बेचने का काम नशे के लिए किया जा रहा था. इस मामले में एनसीबी टीम ने एफआईआर दर्ज की और फर्म के मालिक व रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया. राजा राम शर्मा ने बताया कि नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली दवाइयों के अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.