जोधपुर : जोधपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाली एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य पहले अकेली महिला को सीट देकर बैठाते थे और फिर बाद में बातों में फसाकर उनके जेवरात साफ कर देते थे. जीआरपी जोधपुर के उप अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को जोधपुर-इंदौर पैसेंजर में यात्रा करने वाली महिला के 164 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हो गए थे. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक ट्रेन में बैठे थे, उन पर उसे शक है.
ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देश पर निरीक्षक भंवरलाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अज्ञात थे, इसलिए उनकी शिनाख्त में दिक्कत हुई. ऐसे में विशेष टीम ने पूर्व अपराधियों से इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी हासिल की. विभिन्न रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और अन्य तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण कर गैंग को पकड़ा गया. उसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने उनका गुनाह कबूल लिया.
इसे भी पढ़ें - नौकर निकला शातिर, साथियों संग मिलकर पहले तोड़ा दुकान का शटर, फिर गल्ले से उड़ाए रुपए, दो गिरफ्तार - AJMER SHOP THEFT CASE
पूछताछ में हुआ खुलासा : पुलिस ने आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की, जिसमें सामने आया कि गैंग के सदस्य ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करते हैं. गैंग के सभी सदस्य ट्रेन के एक केबिन में ट्रेन स्टेशन पर लगते ही सीटे रोककर बैठ जाते हैं. केबिन में कोई महिला यात्री आती है, तो गैंग का एक सदस्य अपनी सीट उसे दे देता और बाकी महिला के आसपास अपनी सीट पर बैठे रहते. इतना ही नहीं महिला यात्री का सामान सीट के नीचे रखवा देते और मौका पाकर सामान को लेकर वहां से फरार हो जाते थे.
माल निकाल कर वापस रख देते थे बैग : मुखिया बैग में सोने के जेवरात निकालकर चोरी छिपे बैग को वापस वहीं रख देते थे, ताकि उन पर किसी को शक न हो. ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान तुरंत इसका पता नहीं चल पाता था. वहीं, चोरी के बाद गैंग के सभी सदस्य अगले स्टेशन पर उतर जाते थे. इसके बाद किसी स्थान पर सभी मिलते थे और चोरी के माल का बंटवारा करते थे.
इसे भी पढ़ें - SBI बैंक में चोरी, वारदात के बाद टैक्सी में बैठकर भागे दो चोर, पुलिस ने शुरू की जांच - MONEY STOLEN IN BANK
अंतर्राज्यीय शातिर गिरफ्तार : इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी अंतर्राज्यीय हैं. इनके कई मामले अलग-अलग राज्यों में चल रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी 66 वर्षीय मारुफ अली, हापुड़ निवासी 50 वर्षीय गंभीर सिंह चौधरी, इकबाल अहमद अंसारी, हरिद्वार निवासी नौशाद उर्फ गुड्डु, शरीफ रहमान, वसीम अहमद खान, अलीगढ़ निवासी महावीर सिंह, अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.