ETV Bharat / state

झुंझुनू स्थापना दिवस पर विशेष : झुंझुनूू को कब और किसने बसाया....जानिए

राजस्थान में जाटों की रियासत केवल भरतपुर और धौलपुर माना जाता है और यह पूर्वी राजस्थान में आते हैं. पश्चिमी राजस्थान भी जाट बाहुल्य क्षेत्र हैं लेकिन यहां झुंझुनू ही एकमात्र ऐसी जगह है जिसकी स्थापना झुझार सिंह नेहरा नाम के जाट ने की थी. ऐतिहासिक और साहित्यिक साक्ष्य इसका प्रमाण है. लेकिन समय के साथ यहां पर नवाबों और राजपूत शासकों ने अधिकार कर लिया. जानिए झुंझुनू का इतिहास इस खास रिपोर्ट में...

झुंझुनू की खबर, झुंझुनू स्थापना दिवस, jhunjhu news, Jhunjhunu Foundation Day
झुंझुनू स्थापना दिवस
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 11:31 PM IST

झुंझुनू. राजस्व और सरकारी रिकॉर्ड में जिले का नाम झुंझुनू है, लेकिन आम बोलचाल की भाषा, शेखावाटी की स्थानीय बोली में इसे झुंझुणु कहा जाता है. साक्ष्यों के मुताबिक हिसार से गुजरात जाने वाले व्यापारियों और संतों को झुझार सिंह नेहरा अपने क्षेत्र में संरक्षण देते थे, ताकि उनसे किसी तरह की कोई लूटपाट ना हो. झुझार सिंह नेहरा जहां रहते थे, उसको झूझा टेकड़ी कहा जाता था. ऐसे में गुजराती अपनी बोली के अनुसार झुझार के नाम से झुंझुणु कहने लगे. यही स्थान बाद में झुंझुनू के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

झुंझुनू स्थापना दिवस

झुंझुनू जिला मुख्यालय के पास स्थित एक बड़ी पहाड़ी को अब भी नेहरा पहाड़ कहा जाता है. नरहड़ भी पहले नेहरा जाटों के ही अधीन थी. बाद में वहां पर नवाबों ने अपना शासन स्थापित कर लिया तो झुंझुनू के संस्थापक झुझार सिंह नेहरा के पिता उनके फौजदार बन गए. बाद में कुछ समय झुझार सिंह नेहरा खुद भी नवाब की सेना में जनरल रहे. बाद में उनकी नवाबों से बिगड़ गई.

पढ़ेंः झुंझुनूं: फिर लौटी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

झुझार सिंह नेहरा को राजपूत शासक सार्दुल सिंह के समयकाल के समकक्ष माना जाता है. कहा जाता है, कि शार्दुल सिंह और झुझार सिंह में यह संधि हुई थी, कि वे नरहड़ के नवाब को मिलकर परास्त कर देंगे और ऐसा करने पर झुझार सिंह को वे अपना सरदार मान लेंगे. दोनों ने मिलकर ऐसा कर भी दिया लेकिन बाद में तिलक करने के बाद झुझार सिंह को धोखे से शेखावतों ने मार डाला.

पढ़ेंः पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर राजस्थान पर भी, फाल्गुन में भी छाया घना कोहरा

ऐसे में यह तो तय है, कि झुंझुनू की स्थापना झुझार सिंह नेहरा ने ही की थी. बाद में राजपूतों का शासक होने की वजह से इसे जाट रियासत नहीं माना जाता है. हालांकि झुझार सिंह की शहादत के चलते उस समय जाटों को रियासत में कई तरह की रियायतें दी गईं थीं.माना जाता है, कि झुंझुनू की स्थापना 14 वीं शताब्दी के आसपास हुई थी. हर साल 22 फरवरी को झुंझुनू का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसमें सर्व समाज और विशेषकर जाट समाज के लोग एकत्रित होते हैं और समाज के विकास पर भी चर्चा करते हैं. इसके लिए झुंझुनू में वीरवर झुझार सिंह स्मृति स्थल भी विकसित किया गया है.

झुंझुनू. राजस्व और सरकारी रिकॉर्ड में जिले का नाम झुंझुनू है, लेकिन आम बोलचाल की भाषा, शेखावाटी की स्थानीय बोली में इसे झुंझुणु कहा जाता है. साक्ष्यों के मुताबिक हिसार से गुजरात जाने वाले व्यापारियों और संतों को झुझार सिंह नेहरा अपने क्षेत्र में संरक्षण देते थे, ताकि उनसे किसी तरह की कोई लूटपाट ना हो. झुझार सिंह नेहरा जहां रहते थे, उसको झूझा टेकड़ी कहा जाता था. ऐसे में गुजराती अपनी बोली के अनुसार झुझार के नाम से झुंझुणु कहने लगे. यही स्थान बाद में झुंझुनू के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

झुंझुनू स्थापना दिवस

झुंझुनू जिला मुख्यालय के पास स्थित एक बड़ी पहाड़ी को अब भी नेहरा पहाड़ कहा जाता है. नरहड़ भी पहले नेहरा जाटों के ही अधीन थी. बाद में वहां पर नवाबों ने अपना शासन स्थापित कर लिया तो झुंझुनू के संस्थापक झुझार सिंह नेहरा के पिता उनके फौजदार बन गए. बाद में कुछ समय झुझार सिंह नेहरा खुद भी नवाब की सेना में जनरल रहे. बाद में उनकी नवाबों से बिगड़ गई.

पढ़ेंः झुंझुनूं: फिर लौटी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

झुझार सिंह नेहरा को राजपूत शासक सार्दुल सिंह के समयकाल के समकक्ष माना जाता है. कहा जाता है, कि शार्दुल सिंह और झुझार सिंह में यह संधि हुई थी, कि वे नरहड़ के नवाब को मिलकर परास्त कर देंगे और ऐसा करने पर झुझार सिंह को वे अपना सरदार मान लेंगे. दोनों ने मिलकर ऐसा कर भी दिया लेकिन बाद में तिलक करने के बाद झुझार सिंह को धोखे से शेखावतों ने मार डाला.

पढ़ेंः पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर राजस्थान पर भी, फाल्गुन में भी छाया घना कोहरा

ऐसे में यह तो तय है, कि झुंझुनू की स्थापना झुझार सिंह नेहरा ने ही की थी. बाद में राजपूतों का शासक होने की वजह से इसे जाट रियासत नहीं माना जाता है. हालांकि झुझार सिंह की शहादत के चलते उस समय जाटों को रियासत में कई तरह की रियायतें दी गईं थीं.माना जाता है, कि झुंझुनू की स्थापना 14 वीं शताब्दी के आसपास हुई थी. हर साल 22 फरवरी को झुंझुनू का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसमें सर्व समाज और विशेषकर जाट समाज के लोग एकत्रित होते हैं और समाज के विकास पर भी चर्चा करते हैं. इसके लिए झुंझुनू में वीरवर झुझार सिंह स्मृति स्थल भी विकसित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.