सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में 8 जनवरी को होने वाले मतदान में लॉ एंड आर्डर की पालना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी उमरद्दीन खान सख्त नजर आ रहे हैं. जहां निकाय चुनावों की तैयारियों और व्यवस्थाओं के निरिक्षण के लिए शनिवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान जिला पुलिस अधिक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ सूरजगढ़ के दौरे पर रहे.
जिसके बाद जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने तहसील सभागार में प्रसाशनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम अभिलाषा सिंह ने निकाय चुनावों के मतदान बूथों के साथ स्थानिय प्रसाशन की ओर से चुनावों को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी.
जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने बैठक में अधिकारियों को निकाय चुनावों के दौरान शांति और कानून बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान शहर में क्रिटिकल मतदान बूथों पर भी कानून व्यवस्था और भय मुक्त मतदान के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- खराब सलाद की शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा
बैठक के बाद जिला कलेक्टर खान ने नगरपालिका चुनावों के मतगणना स्थल बरासिया कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरिक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बाद में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान डीवाईएसपी गरिमा जिंदल, प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा, सूरजगढ़ SHO अरुण सिंह, EO सत्यनारायण स्वामी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.