चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के नालवा गांव में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. मंड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे थाने में फोन आया कि एक सड़क हादसा हो गया.
इसके बाद थानाधिकारी राकेश मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक गाड़ी पलटी हुई थी. गाड़ी में एक पुरूष और महिला गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से मंड्रेला के सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः झुंझुनू: 20 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश चढ़ा सूरजगढ़ पुलिस के हत्थे
थानाधिकारी ने बताया कि सिंघाना थाना क्षेत्र के गोठ गांव के रहने वाले नरेंद्रसिंह और सज्जना देवी झुंझुनूं जा रहे थे, तभी रास्ते में नील गाय आ गई, जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. बता दें कि मृतक नरेंद्र कुमार ईट भट्टे का संचालक था. थानाधिकारी ने बताया कि मंड्रेला सीएचसी में दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.