ETV Bharat / state

झुंझुनू : टीकाकरण अभियान से लोगों को जोड़ने के निर्देश, जागरुकता शिविर का आयोजन - Vaccination campaign in Jhunjhunu

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकारण अभियान चलाया जा रहा है. प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीक्षा सूद ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है.

टीकाकरण अभियान से लोगों को जोड़ने के निर्देश
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:19 PM IST

झुंझुनू. शिविर के दौरान उपस्थित पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएं. साथ ही टीकाकरण के प्रति आमजन को जागरूक करें.

टीकाकरण के साथ व्यक्ति बढ़ाए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली

सचिव ने बताया कि कोविड-19 का टीका सुरक्षित है. कोविड-19 टीका वायरस से लडने के लिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को तैयार कर कोविड- 19 वायरस के खिलाफ अच्छा संरक्षण प्रदान करता है. पात्र व्यक्ति नजदीकी अस्पताल जहां टीकाकरा की प्रक्रिया चल रही हो वहां जाकर टीका लगवा सकते हैं. टीकाकरण के लिए वेवसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नि:शुल्क है और निजी अस्पतालों में 250 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध है. जिस व्यक्ति को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है वह भी टीका लगवा सकता है. संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद ही टीका लगवा सकता है. टीकाकरण करवाने के लिए पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी पास बुक, पासपोर्ट इत्यादि लेकर टीकाकरण केन्द्र पर जाएं.

टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र पर 30 मिनट तक रूकें. पूरी सुरक्षा के लिए दूसरा टीका निर्धारित अवधि के बाद आवश्यक रूप से लगवाएं. टीकाकरण के बाद कुछ व्यक्तियों को हाथ-पैर में दर्द, बुखार हो सकता है, परन्तु यदि 3 दिन से अधिक रहे तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. टीका लगवाने के बाद कोविड-19 बीमारी हो सकती है, लेकिन वह गंभीर नहीं होगी व आपकी जान को खतरा नहीं होगा.

सूरजगढ़ में जूते की दुकान सीज

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में कोविड संक्रमण को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन सख्ती बरत रहा है. नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता अंतर सिंह ,शिवनंदन शर्मा सहित पालिका कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के साथ लगातार कस्बे के बाजारों का दौरा किया जा रहा है.

इस दौरान कोविड की अवहेलना कर रहे लोगों के खिलाफ ईओ के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को भी कोविड का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दमड़िया जूता स्टोर की दुकान को सीज कर उससे एक हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला. बिना मास्क घूमते लोगों के चालान काटकर उनसे भी 1800 से रुपयों का जुर्माना वसूला.

झुंझुनू. शिविर के दौरान उपस्थित पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएं. साथ ही टीकाकरण के प्रति आमजन को जागरूक करें.

टीकाकरण के साथ व्यक्ति बढ़ाए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली

सचिव ने बताया कि कोविड-19 का टीका सुरक्षित है. कोविड-19 टीका वायरस से लडने के लिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को तैयार कर कोविड- 19 वायरस के खिलाफ अच्छा संरक्षण प्रदान करता है. पात्र व्यक्ति नजदीकी अस्पताल जहां टीकाकरा की प्रक्रिया चल रही हो वहां जाकर टीका लगवा सकते हैं. टीकाकरण के लिए वेवसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण नि:शुल्क है और निजी अस्पतालों में 250 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध है. जिस व्यक्ति को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है वह भी टीका लगवा सकता है. संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद ही टीका लगवा सकता है. टीकाकरण करवाने के लिए पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी पास बुक, पासपोर्ट इत्यादि लेकर टीकाकरण केन्द्र पर जाएं.

टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र पर 30 मिनट तक रूकें. पूरी सुरक्षा के लिए दूसरा टीका निर्धारित अवधि के बाद आवश्यक रूप से लगवाएं. टीकाकरण के बाद कुछ व्यक्तियों को हाथ-पैर में दर्द, बुखार हो सकता है, परन्तु यदि 3 दिन से अधिक रहे तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. टीका लगवाने के बाद कोविड-19 बीमारी हो सकती है, लेकिन वह गंभीर नहीं होगी व आपकी जान को खतरा नहीं होगा.

सूरजगढ़ में जूते की दुकान सीज

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में कोविड संक्रमण को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन सख्ती बरत रहा है. नगरपालिका ईओ सत्यनारायण स्वामी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता अंतर सिंह ,शिवनंदन शर्मा सहित पालिका कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के साथ लगातार कस्बे के बाजारों का दौरा किया जा रहा है.

इस दौरान कोविड की अवहेलना कर रहे लोगों के खिलाफ ईओ के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को भी कोविड का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दमड़िया जूता स्टोर की दुकान को सीज कर उससे एक हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला. बिना मास्क घूमते लोगों के चालान काटकर उनसे भी 1800 से रुपयों का जुर्माना वसूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.