झुंझुनू. जिले के सरकारी स्कूल में 12 छात्रों के साथ वहीं के शिक्षक द्वारा कुकर्म के मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल टीम सहित जांच करने पहुंचीं. सदस्यों की टीम ने दिन भर स्कूल में डेरा डाले रखा और बच्चों तथा स्कूल स्टॉफ व प्राचार्य से काफी देर तक मामले को लेकर बातचीत की.
आयोग की टीम ने आरोपी शिक्षक, प्राचार्य सहित स्कूल के स्टॉफ से बातचीत के बाद ऐसा लगभग तय माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से क्लीन चिट मिल सकती है. स्टॉफ तथा प्राचार्य को इस मामले में कुछ पता नहीं था और इसलिए वे दोषी भी नहीं हैं. लापरवाही का मामला जरूर बनता है, क्योंकि स्कूली बच्चों का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल में हुए कुकर्म के मामले बड़ा खुलासा, सामने आई स्कूल प्रशासन की लापरवाही
आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि जब उन्होंने बच्चों से फोन पर बात की थी तो, बच्चों ने आरोपी शिक्षक को सजा दिलाने के बाद स्कूल छोड़ने की बात कही थी. लेकिन उनका प्रयास है कि धीरे-धीरे बच्चों में स्कूल के प्रति वापस विश्वास लौट आए.