सिंघाना (झुंझुनू). जिले के ढाढोत ग्राम पंचायत की छैलू की ढाणी में सोमवार को निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान और उप प्रधानो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सामारोह में भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
समारोह के आयोजक रमेश पायल और पंचायत समिति सदस्य उषा पायल ने बताया कि आजादी के बाद से पहली बार भाजपा की जिला प्रमुख बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सूरजगढ़ विधानसभा के तीनों पंचायत समिति सूरजगढ़, बुहाना, सिंघाना के मंडल अध्यक्षों सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वहीं सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि जिले और विधानसभा में सांसद, विधायक और जिला प्रमुख बनने पर जिले में विकास के नए आयाम मिलेंगे. बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे. वही सिंघाना पंचायत समिति पर चल रहा विरोधाभास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंचायत समिति कार्यालय खोलने में भी राजनीतिकरण कर दिया. जो कार्यालय खोला गया था उसमें ना खोल कर अन्य जगह ले जाया गया है. जबकि अन्य पंचायत समितियों में जहां की पंचायत समिति है वही कार्यालय खोले गए है.
पढ़ें- अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी अनामिका...जानिये क्यों
किसानों के लिए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं जिसके नतीजे जल्द ही आएंगे. वही विधायक सुभाष पूनिया ने सूरजगढ़ विधानसभा में हुई भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि जनता ने जो मान सम्मान मुझे जिला प्रमुख बना कर दिया है मैं उस वादे को निभाऊंगी. बिना किसी भेदभाव के पूरे जिले में विकास कार्य करवाऊंगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन माऊन्डिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रदान करेगी. रमेश पायल ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया. वही कार्यक्रम का संचालन संजय जिंदड़ ने किया.