ETV Bharat / state

झुंझुनू पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान संपन्न....65 फीसदी हुई वोटिंग - झुंझुनू पंचायत चुनाव के मतदान समाप्त

झुंझुनू जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. शाम पांच बजे तक जिले में कुल 65 प्रतिशत मतदान हुआ.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
झुंझुनू पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान संपन्न
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:19 PM IST

झुंझुनू. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के मतदान 423 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. अलसीसर पंचायत समिति के 19 वार्डों में, मण्डावा के 15, झुंझुनू के 21 वार्डों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए.

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा है और गत बार सरपंचों के साथ चुनाव होने से यह करीब 80 प्रतिशत के पास रहा था, लेकिन इस बार सरपंच के चुनाव पहले ही हो चुके थे.

यह रहा मतदाता प्रतिशत...

तीन पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक 11.86 प्रतिशत, 12 बजे 25.28 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.28 प्रतिशत रहा. शाम 5 बजे तक लगभग 65.45 प्रतिशत मतदान हुआ. झुंझुनू पंचायत समिति में कुल 65.84 प्रतिशत, मंडावा में 64.2 प्रतिशत और अलसीसर में 66.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला कलेक्टर ने इस दौरान बिना मास्क के आने वाले लोगों को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं देने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना रखने, अतिआवश्यक होने पर मास्क का वितरण करने, चुनाव प्रक्रिया को ईमानदारी से संपन्न करने, मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने, मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मलसीसर, पीथूसर, जाबासर, भूदा का बास, गोखरी, निराधनु, गांगियासर, पिलानी, टांई, मेहरादासी, वाहिदपुरा सहित कई गांवों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया.

पढ़ें- Corona Positive होने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS में भर्ती, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने वाले रूम में किए गए शिफ्ट

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कानाराम ने मतदान दिवस को आबूसर, हेतमसर, भारू, शेखसरस, बिरमी, लूट्टू, धनूरी, प्रतापपुरा, इण्डाली, भडून्दा गांवों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया. स्वतंत्रता सैनानी बालूराम राउमावि बुडाना के मतदान केन्द्र पर 103 वर्षीय मिसरी देवी अपने पोते और पोती के साथ मतदान डालने आई. कई मतदान केन्द्रों पर लम्बी, तो कही पर औषतन मतदाताओं की कतार लगी रही. वहीं कुछ मतदान केन्द्र पर एक-दो मतदाता ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

झुंझुनू. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के मतदान 423 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. अलसीसर पंचायत समिति के 19 वार्डों में, मण्डावा के 15, झुंझुनू के 21 वार्डों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए.

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा है और गत बार सरपंचों के साथ चुनाव होने से यह करीब 80 प्रतिशत के पास रहा था, लेकिन इस बार सरपंच के चुनाव पहले ही हो चुके थे.

यह रहा मतदाता प्रतिशत...

तीन पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक 11.86 प्रतिशत, 12 बजे 25.28 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.28 प्रतिशत रहा. शाम 5 बजे तक लगभग 65.45 प्रतिशत मतदान हुआ. झुंझुनू पंचायत समिति में कुल 65.84 प्रतिशत, मंडावा में 64.2 प्रतिशत और अलसीसर में 66.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला कलेक्टर ने इस दौरान बिना मास्क के आने वाले लोगों को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं देने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना रखने, अतिआवश्यक होने पर मास्क का वितरण करने, चुनाव प्रक्रिया को ईमानदारी से संपन्न करने, मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने, मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मलसीसर, पीथूसर, जाबासर, भूदा का बास, गोखरी, निराधनु, गांगियासर, पिलानी, टांई, मेहरादासी, वाहिदपुरा सहित कई गांवों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया.

पढ़ें- Corona Positive होने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS में भर्ती, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने वाले रूम में किए गए शिफ्ट

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कानाराम ने मतदान दिवस को आबूसर, हेतमसर, भारू, शेखसरस, बिरमी, लूट्टू, धनूरी, प्रतापपुरा, इण्डाली, भडून्दा गांवों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया. स्वतंत्रता सैनानी बालूराम राउमावि बुडाना के मतदान केन्द्र पर 103 वर्षीय मिसरी देवी अपने पोते और पोती के साथ मतदान डालने आई. कई मतदान केन्द्रों पर लम्बी, तो कही पर औषतन मतदाताओं की कतार लगी रही. वहीं कुछ मतदान केन्द्र पर एक-दो मतदाता ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.