झुंझुनू. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर की ओर से फसलों को पाले से बचाने के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. विज्ञान केंद्र आबूसर का कहना है, कि पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी की वजह से शेखावाटी के इलाकों में भी फसलों में पाला पड़ने की आशंका है.
जिसके चलते किसानों को कई तरह के उपाय कर अपनी फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने का प्रयास करना चाहिए. ऐसे में स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से सम्बद्ध कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर की ओर से किसानों को अपनी फसलों को पाले से बचाने के लिए कई उपाय करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढे़ं : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में होंगे शामिल
फसल बचाने के उपाय
केवीके की ओर से बताया गया है, कि सबसे पहले तो अपनी फसलों में हल्की-हल्की सिंचाई रखी जानी चाहिए, जिससे पाले का कम से कम प्रकोप हो. इसके अलावा उन्होंने कुछ दवाइयों के नाम भी सुझाए हैं. जिनको बेहद कम मात्रा में पानी में मिलाकर स्प्रे करने से फसलों में पाले से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाती है.