सूरजगढ़ (झुंझुनू). थाना इलाके के सिरसला गांव में एक किसान की खेत में संदिग्ध मौत होने की घटना सामने आई है. किसान की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार सिरसला गांव के 42 वर्षीय किसान राजेश जांगिड़ खेतीबाड़ी का काम करता था. वह खेतों में ही मकान बनाकर रहता था. मंगलवार रात को वह घर से बाहर खेतों में काम कर रहा था. इसी दौरान संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत में गए, जहां वह अचेत अवस्था में मिला.
पढ़ेंः नहीं रहा नाहरगढ़ का 'राजा'...दुनिया को कह दिया अलविदा
परिजन उसे लेकर चिड़ावा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूरजगढ़ सीएचसी पहुंचाया. सूरजगढ़ सीएचसी में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई विनोद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाई है. पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.