ETV Bharat / state

राजस्थान क्रिकेट में फिर घमासान, एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय खींवसर ने लगाए गंभीर आरोप - RAJASTHAN CRICKET ASSOCIATION

नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने एडहॉक कमेटी के कन्वीनर पर लगाए गंभीर आरोप.

RAJASTHAN CRICKET ASSOCIATION
राजस्थान क्रिकेट में फिर घमासान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर राजस्थान की क्रिकेट में घमासान पैदा हो गई है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 9 महीने पहले बनी एडहॉक कमेटी पर कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे जुड़ी धनंजय सिंह खींवसर की एक मेल भी लीक हो गई है. धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में जिस तरह से विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में टीम का चयन हुआ है, उसमें प्रदर्शित नहीं है, उन्होंने सीधे तौर पर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी पर सवाल खड़े किए हैं. धनंजय सिंह ने मेल में कहा कि बिना सदस्यों को सूचित किए कन्वीनर द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं. साथ ही बिना सहमति के कई नियम और फैसला बदले जा रहे हैं. धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

टीम सलेक्शन का अधिकार किसका : धनंजय सिंह खींवसर ने मेल के द्वारा यह आरोप लगाया है कि क्या कन्वीनर टीम का सलेक्शन कर रहे हैं या फिर यह जिम्मेदारी सलेक्शन कमेटी की है, इसे लेकर स्पष्ट किया जाए. सलेक्शन से जुड़ी कोई भी जानकारी कमेटी के सदस्यों को नहीं दी जा रही है. कन्वीनर ने एडहॉक कमेटी का मजाक बना दिया है और इन हरकतों से एडहॉक कमेटी के सदस्यों का अपमान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - सरकार बदलते ही बदली राजस्थान क्रिकेट की सत्ता, वैभव गहलोत को हटाया, धनंजय की एंट्री

निरंकुशता हावी : धनंजय सिंह खींवसर ने मेल में लिखा है कि एडहॉक कमेटी में निर्णय लेने की प्रक्रिया निरंकुश्तापूर्ण है और निर्णय को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं होती है. किसी तरह की कोई जवाबदेही तय नहीं है. पूर्ण रूप से भ्रम की स्थिति उत्पन्न है. पिछले कुछ समय से यह किसी भी समिति के कार्य के लिए एक भयावह स्थिति है.

खिलाड़ियों के सलेक्शन पर सवाल उठे : धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष भी हैं. वहीं, पूरे मसले पर नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आरएस नांदू का कहना है कि हाल ही में क्रिकेट का जो सीजन चल रहा है, उसमें खिलाड़ियों के सलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. सीनियर से लेकर जूनियर कैटेगरी में लगभग बदल-बदलकर खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है. ऐसा मैंने अपने क्रिकेट जीवन में कभी नहीं देखा और जिस तरह से राजस्थान की क्रिकेट चल रही है, उसमें स्थिति भयावह हो चुकी है. ऐसे में जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएं, ताकि राजस्थान का क्रिकेट पटरी पर आ सके. दरअसल, यह पूरा मसाला अंडर-23 क्रिकेट टीम के सलेक्शन पर उठा है.

वीआईपी कल्चर के आदि हैं धनंजय : वहीं, इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर व भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने भी धनंजय खींवसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि धनंजय को वीआईपी कल्चर जीने की आदत हैं. कई बार क्रिकेट से जुड़े फैसलों के लिए उनसे बात करने की कोशिश की जाती है, लेकिन वो फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही उनके पीए भी मेरा फोन नहीं उठाते हैं. इसके साथ ही कई बार बैठक में भी धनंजय मौजूद नहीं रहते हैं और जब किसी फैसले पर उनकी राय ली जाती है, तो उस समय वो हां कर देते हैं, लेकिन बाद में पलट जाते हैं. बिहाणी ने कहा कि किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले एक बार व्यक्ति को अपने बारे में सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - RCA पर सरकार का आधिपत्य, 8 माह से राज्य क्रिकेट पर एडहॉक कमेटी का कंट्रोल : अशोक चांदना - GOVERNMENT CONTROL CRICKET

क्रिकेट को बनाया मीना बाजार : वहीं, पूरे मसले पर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. सुमित गर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि शुक्र है कि किसी ने तो भगत सिंह बनने की हिम्मत की. कन्वीनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए गर्ग ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ राजस्थान क्रिकेट को मीना बाजार बना दिया है. खिलाड़ियों को क्रिकेट खिलाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं और कमीशन के जरिए करोड़ों रुपए कम कर लूट मचाई जा रही है.

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर राजस्थान की क्रिकेट में घमासान पैदा हो गई है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 9 महीने पहले बनी एडहॉक कमेटी पर कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे जुड़ी धनंजय सिंह खींवसर की एक मेल भी लीक हो गई है. धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में जिस तरह से विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में टीम का चयन हुआ है, उसमें प्रदर्शित नहीं है, उन्होंने सीधे तौर पर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी पर सवाल खड़े किए हैं. धनंजय सिंह ने मेल में कहा कि बिना सदस्यों को सूचित किए कन्वीनर द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं. साथ ही बिना सहमति के कई नियम और फैसला बदले जा रहे हैं. धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

टीम सलेक्शन का अधिकार किसका : धनंजय सिंह खींवसर ने मेल के द्वारा यह आरोप लगाया है कि क्या कन्वीनर टीम का सलेक्शन कर रहे हैं या फिर यह जिम्मेदारी सलेक्शन कमेटी की है, इसे लेकर स्पष्ट किया जाए. सलेक्शन से जुड़ी कोई भी जानकारी कमेटी के सदस्यों को नहीं दी जा रही है. कन्वीनर ने एडहॉक कमेटी का मजाक बना दिया है और इन हरकतों से एडहॉक कमेटी के सदस्यों का अपमान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - सरकार बदलते ही बदली राजस्थान क्रिकेट की सत्ता, वैभव गहलोत को हटाया, धनंजय की एंट्री

निरंकुशता हावी : धनंजय सिंह खींवसर ने मेल में लिखा है कि एडहॉक कमेटी में निर्णय लेने की प्रक्रिया निरंकुश्तापूर्ण है और निर्णय को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं होती है. किसी तरह की कोई जवाबदेही तय नहीं है. पूर्ण रूप से भ्रम की स्थिति उत्पन्न है. पिछले कुछ समय से यह किसी भी समिति के कार्य के लिए एक भयावह स्थिति है.

खिलाड़ियों के सलेक्शन पर सवाल उठे : धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष भी हैं. वहीं, पूरे मसले पर नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आरएस नांदू का कहना है कि हाल ही में क्रिकेट का जो सीजन चल रहा है, उसमें खिलाड़ियों के सलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. सीनियर से लेकर जूनियर कैटेगरी में लगभग बदल-बदलकर खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है. ऐसा मैंने अपने क्रिकेट जीवन में कभी नहीं देखा और जिस तरह से राजस्थान की क्रिकेट चल रही है, उसमें स्थिति भयावह हो चुकी है. ऐसे में जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाएं, ताकि राजस्थान का क्रिकेट पटरी पर आ सके. दरअसल, यह पूरा मसाला अंडर-23 क्रिकेट टीम के सलेक्शन पर उठा है.

वीआईपी कल्चर के आदि हैं धनंजय : वहीं, इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर व भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने भी धनंजय खींवसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि धनंजय को वीआईपी कल्चर जीने की आदत हैं. कई बार क्रिकेट से जुड़े फैसलों के लिए उनसे बात करने की कोशिश की जाती है, लेकिन वो फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही उनके पीए भी मेरा फोन नहीं उठाते हैं. इसके साथ ही कई बार बैठक में भी धनंजय मौजूद नहीं रहते हैं और जब किसी फैसले पर उनकी राय ली जाती है, तो उस समय वो हां कर देते हैं, लेकिन बाद में पलट जाते हैं. बिहाणी ने कहा कि किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले एक बार व्यक्ति को अपने बारे में सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - RCA पर सरकार का आधिपत्य, 8 माह से राज्य क्रिकेट पर एडहॉक कमेटी का कंट्रोल : अशोक चांदना - GOVERNMENT CONTROL CRICKET

क्रिकेट को बनाया मीना बाजार : वहीं, पूरे मसले पर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. सुमित गर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि शुक्र है कि किसी ने तो भगत सिंह बनने की हिम्मत की. कन्वीनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए गर्ग ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ राजस्थान क्रिकेट को मीना बाजार बना दिया है. खिलाड़ियों को क्रिकेट खिलाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं और कमीशन के जरिए करोड़ों रुपए कम कर लूट मचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.