मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस मैच में उन्होंने अपना 42वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा. जिसके साथ ही वो एमसीजी में खेले गए टेस्ट मैचों में 10 या उससे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.
स्टीव स्मिथ पोंटिंग, ब्रैडमैन और चैपल की श्रेणी में शामिल
स्मिथ ने एमसीजी में अपने 12वें टेस्ट मैच में 10वां पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. जिसके साथ वह खेल के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, डॉन ब्रैडमैन और ग्रेग चैपल की श्रेणी में शामिल हो गए. ग्रेग चैपल 17 टेस्ट मैचों में 13 पचास से अधिक स्कोर करके इस सूची में सबसे आगे हैं, जबकि ब्रैडमैन (11 टेस्ट मैचों में 12) और पोंटिंग (15 टेस्ट मैचों में 11) इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
Steve Smith remains unbeaten at the end of Day 1 as India fight back in the final session.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/rwOpsAESqm pic.twitter.com/NCLraL69Xc
— ICC (@ICC) December 26, 2024
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद है, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था और टीम का टोटल स्कोर 86 ओवरों में 311/6 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम के 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों का योगदान दिया. कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद लौटे और शुक्रवार को स्मिथ के साथ अपनी पारी जारी रखना चाहेंगे.
Steve Smith sends Siraj for six! #AUSvIND | #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus pic.twitter.com/4YabhKQQZG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
भारत की गेंदबाजी
भारत के लिए, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 21 ओवरों में 3-75 के आंकड़े के साथ वापसी की, जबकि आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है
ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत ने पर्थ में सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता था, जबकि एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट में उसे 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.