झुंझुनू. एनजीटी नई दिल्ली के आदेशों की पालना के तहत जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला कलक्टर ने सभी ईओं एवं कमिशनर को कहा कि जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें धरातल पर लाने कि आवश्यकता है.
जिससे आमजन को अधिक से अधिक फायदा मिल सके. साथ ही डीएम ने जिले के सभी सभी ईओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में सोलिड वेस्ट, सीवरेज के साथ ही अन्य कंट्रक्शन के चल रहे कार्यों को समय रहते पूर्ण करवाएं. साथ ही जिन नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज की प्लानिंग कर प्रपोजल तैयार कर संबंधित को भिजवाएं.
जिन क्षेत्रों में एमआरएफ के कार्य हो रहे हैं या होने है, उनको समय रहते पूर्ण करवाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए. बैठक में कुछ नगरपालिकाओं के ईओ की अनुपस्थिति पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
नगरपालिका क्षेत्रों में पार्कों निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश
कलक्टर खान ने कहा कि जिन नगरपालिका क्षेत्रों में पार्कों का निमार्ण करवाए जा रहे हैं, या करवाएं जाने हैं, उनकी संबंधित ईओ स्थिति को देखते हुए कार्य पूर्ण करवाएं. उन्होंने शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए संबंधित ईओं को क्षेत्रवार कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
इस दौरान बैठक में सॉलिडवेस्ट, बायोवैस्ट, प्लास्टिक वैस्ट पर प्रगति कार्य एवं सभी नगरपालिकाओं क्षेत्र में आवंटित जमीन तथा आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, सदस्य डॉ. डीएन तुलस्यान, राजस्व, पंचायती राज, जल संसाधन, जलग्रहण, प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जनसम्पर्क विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर मोर संरक्षण, वन संरक्षण पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.
सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता महाअभियान जारी
स्थानीय पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वावधान में 26 जनवरी से 1 माह तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा जागरूकता महा अभियान के अंतर्गत जिलेभर में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है.
![Jhunjhunu's latest news, Jhunjhunu District Environment Committee Meeting, Collector angry at District Environment Committee meeting, Road Safety Month Awareness Campaign, Jhunjhunu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-jjn-dto-rj10041_13022021190322_1302f_1613223202_111.jpg)
जिसके तहत मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मुकुंदगढ़ शहर में जागरूकता के लिए रवाना किया.
![Jhunjhunu's latest news, Jhunjhunu District Environment Committee Meeting, Collector angry at District Environment Committee meeting, Road Safety Month Awareness Campaign, Jhunjhunu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-jjn-dto-rj10041_13022021190322_1302f_1613223202_404.jpg)
इसके बाद दोपहर डूंडलोद विद्यापीठ डूंडलोद प्रांगण में छात्र एवं छात्राओं को सडक़ सुरक्षा संबंधित नियमों से क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन मुकेश मूंड ने अवगत कराया.