झुंझुनू. जिला सांख्यिकी विभाग को जिला कलेक्टर के आदेशों की कोई परवाह ही नहीं है. कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यों को देखते हुए छुट्टी के दिन भी सभी विभागों को खोलने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके भी सांख्यिकी विभाग पर शुक्रवार को ताला लटका हुआ मिला.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस विभाग में बैलट मतपत्रों सहित अन्य कई काम होने हैं. इसको देखते हुए निर्वाचन अधिकारी की ओर से छुट्टी के दिन भी सभी विभागों को खोलने के आदेश दिए गए थे.
मुख्यालय नहीं छोड़ने का भी है आदेश
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीते दिनों छुट्टी के दिन विभाग खोलने सहित सभी विभागीय अधिकारियों को बिना अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाई थी. चुनाव के कार्यों को देखते हुए इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत अन्य विभाग तो खुले हुए थे. लेकिन सांख्यिकी विभाग सुबह से ही बंद था.
इस संबंध में जिला कलेक्टर को सूचना देने के बाद उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव जैसे कार्यों में लापरवाही का बरतने पर कार्मिकों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होती है.