झुंझुनू. शैक्षिक नगरी के नाम से विख्यात पिलानी के विधायक जेपी चंदेलिया ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस का सैंपल दिया था, जो पॉजिटिव आया है. इससे बड़ी बात यह है कि हाल ही में उन्होंने 23 जून को राज्य सरकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था. इसमें विधायक जेपी चंदेलिया शामिल भी हुए थे. साथ ही यह भी देखने को मिला था कि, कार्यक्रम के दौरान वे लंबे समय तक बिना मास्क के भी रहें.
हालांकि बीच-बीच में मास्क लगा रहे थे, लेकिन अब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को चिंता सता रही है. कहीं उस समय ही जेपी चंदेलिया पॉजिटिव थे तो, जिला प्रशासन के कई अधिकारियों सहित विधायक राजेंद्र गुढ़ा भी पॉजिटिव आ सकते हैं.
बता दें कि, कार्यक्रम में जिसमें जेपी चंदेलिया शामिल हुए थे, उनके साथ उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा भी शामिल हुए थे और उन्होंने तो मास्क पूरे कार्यक्रम के दौरान कान पर ही लटका कर रखा था. इसकी खबर भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी. हमने बताया था कि, जिन्होने जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी ली है वही लोग इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में हुआ भी वही, जिसका डर था. कार्यक्रम में शामिल इनमें से विधायक जेपी चंदेलिया जहां पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कहीं उन्होंने अन्य लोगों को संक्रमित नहीं कर दिया हो.
ये पढ़ें: पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया कोरोना पॉजिटिव
इस तरह के कार्यक्रम अति खतरनाक
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे. विधायक जेपी चंदेलिया के मास्क का सही उपयोग नहीं करने पर या तो वे पॉजिटिव हुए हैं या वे यदि पहले से पॉजिटिव थे. ऐसे में निश्चित ही उन्होंने कई लोगों को पॉजिटिव कर दिया होगा. ऐसे में यह जागरूकता का फैलाने वाले कार्यक्रम तो निश्चित ही बड़ा नुकसान कर सकते हैं.