ETV Bharat / state

झुंझुनूः कोरोना का नया हॉट स्पॉट रामकुमार पूरा गांव, 3 दिन में आए 9 नए केस - राजस्थान की खबर

कोरोना वायरस का ग्राफ पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में झुंझुनू में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इन दिनों खेतड़ी ब्लॉक का रामकुमारपुरा जिले में नया कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. जहां हर रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है.

Ramkumarpura becomes Corona hotspot, रामकुमारपुरा बना कोरोना का हॉट स्पॉट
रामकुमारपुरा बना कोरोना का हॉट स्पॉट
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:10 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का नया हॉट स्पॉट खेतड़ी ब्लॉक का रामकुमारपुरा बन गया है. इस गांव में पिछले 3 दिनों से लगातार नए केस सामने आ रहे है. पिछले 3 दिनों में यहां 9 नए केस सामने आ चुके है. मिली जानकारी के अनुसार रामकुमारपूरा गांव में यूपी-बरेली निवासी 20 साल का युवक, मोड़ी निवासी 40 साल की महिला और 36 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी के सैंपल रामकुमारपूरा गांव से ही लिए गए थे.

रामकुमारपुरा बना कोरोना का हॉट स्पॉट

यहां के भी आए पॉजिटिव केस

इनके अलावा मैंहाडा जाटूवास निवासी 32 साल का युवक, खेड़ला निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, धींगड़िया निवासी 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं दरोगा की ढाणी में पूर्व में मीले कोरोना केस के सम्पर्क में आए 68 वर्षीय वृद्ध, 6 साल का बच्चा और 15 साल की बालिका के अलावा सुल्ताना में पूर्व में संक्रमित मिलने वाले के सम्पर्क में आने वाले 25 के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावा नवलगढ़ क्षेत्र के नवलडी का रहने वाला व्यक्ति जो 4 जुलाई को अहमदाबाद से आया था, वह भी पॉजिटिव पाया है. इन सभी को मिलाकर जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 494 हो चुकी है.

पढ़ें- प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

5 केस हुए रिकवर

जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. जिन्हें मिलाकर जिले रिकवर करने वालो की संख्या 444 हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार चूड़ी अजीतगढ़ निवासी 40 साल की महिला, पिलानी के वार्ड नंबर 2 निवासी 32 साल का युवक, बगड़ के वार्ड नम्बर 9 निवासी 35 साल का युवक, नवलगढ़ के वार्ड नम्बर 18 निवासी 54 वर्षीय वृद्ध और लिखवा निवासी 18 साल के युवक की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. इन सभी को चुड़ैला क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना का नया हॉट स्पॉट खेतड़ी ब्लॉक का रामकुमारपुरा बन गया है. इस गांव में पिछले 3 दिनों से लगातार नए केस सामने आ रहे है. पिछले 3 दिनों में यहां 9 नए केस सामने आ चुके है. मिली जानकारी के अनुसार रामकुमारपूरा गांव में यूपी-बरेली निवासी 20 साल का युवक, मोड़ी निवासी 40 साल की महिला और 36 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी के सैंपल रामकुमारपूरा गांव से ही लिए गए थे.

रामकुमारपुरा बना कोरोना का हॉट स्पॉट

यहां के भी आए पॉजिटिव केस

इनके अलावा मैंहाडा जाटूवास निवासी 32 साल का युवक, खेड़ला निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, धींगड़िया निवासी 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं दरोगा की ढाणी में पूर्व में मीले कोरोना केस के सम्पर्क में आए 68 वर्षीय वृद्ध, 6 साल का बच्चा और 15 साल की बालिका के अलावा सुल्ताना में पूर्व में संक्रमित मिलने वाले के सम्पर्क में आने वाले 25 के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावा नवलगढ़ क्षेत्र के नवलडी का रहने वाला व्यक्ति जो 4 जुलाई को अहमदाबाद से आया था, वह भी पॉजिटिव पाया है. इन सभी को मिलाकर जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 494 हो चुकी है.

पढ़ें- प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

5 केस हुए रिकवर

जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. जिन्हें मिलाकर जिले रिकवर करने वालो की संख्या 444 हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार चूड़ी अजीतगढ़ निवासी 40 साल की महिला, पिलानी के वार्ड नंबर 2 निवासी 32 साल का युवक, बगड़ के वार्ड नम्बर 9 निवासी 35 साल का युवक, नवलगढ़ के वार्ड नम्बर 18 निवासी 54 वर्षीय वृद्ध और लिखवा निवासी 18 साल के युवक की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. इन सभी को चुड़ैला क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.