खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड के चिरानी नर्सरी के पास लगरिया की ढाणी में 11 हजार की लाइन में फाल्ट आने से बड़ा हादसा हो गया. यहां 15 गायों की एक साथ मृत्यु हो गई.
रेंजर विजय ने बताया कि चिरानी नर्सरी के पास आग की लपटें उठी तो तुरंत नगर पालिका खेतड़ी की टीम मौके पर बुलाई गई. मौके पर जाकर देखा तो 11 हजार की लाइन टूटी पड़ी थी. लाइन को मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर दुरुस्त करवाया गया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान धौलपुर में बेजुबानों का रखा जा रहा ख्याल, DM ने गायों को खिलाई पुड़ी
लाइन ठीक करते वक्त गायों को करंट लग गया और 15 गायों की एक साथ मृत्यु हो गई. पूरे हादसे में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. मौके पर मौजूद लाइनमैन के मुताबिक बिजली के तारों में गिलहरी आकर फंस गई थी, जिससे हादसा हो गया और वन क्षेत्र में आग लग गई.
चिरानी में हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. पूरे मामले में ग्रामीणों की मानी जाए तो इसी क्षेत्र में पहले भी बिजली की लाइन में फाल्ट आने से और भी हादसे हो चुके हैं. बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गायों की मौत हुई.