ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी: करोड़ों रुपए के जल कुंड और टांकों में नहीं रुका बारिश का पानी, व्यवस्थाएं गड़बड़ाई - BSP

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में करोड़ों रुपए की लागत से जलकुंड सूखे चूके हैं. नियम विरुद्ध बनाए गए कुंड व टाकों में एक भी बाल्टी पानी रूक नहीं रहा. मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के तहत करोड़ों रुपए के जल कुंड बने थे. सावन माह की पहली बारिश ने मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना की पोल खोल दी.

Water tanks made at a cost of crores of rupees are dry, not a single bucket of water has been stopped in the pools and tanks made against the rules
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:28 AM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के दुडिया ग्राम पंचायत में सत्र 2016 वा17 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनाए गए पानी के कुंड व टाकें में नहीं रुका एक बाल्टी पानी. दुडिया ग्राम पंचायत के जोड़ली जोड़ी व अकावाली जोड़ी भाई ग्राम पंचायत के द्वारा घरों में बनाए गए 60 से 70 टांके जिनमें एक में भी बारिश का पानी नहीं रुक रहा. जबकि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

करोड़ों रुपए के जल कुंड और टांकों में नहीं रुका बारिश का पानी

पढें- उदयपुरवाटी के कोट बांध में डूबे युवक का 22 घंटे बाद मिला शव

बारिश के रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान शेखावाटी की प्रसिद्ध काली नदी पर नदी नाले उफान पर जिसके बाद भी ग्राम पंचायतों में बनाए गए जगह-जगह पानी के टांके में पानी के कुंड में एक भी बाल्टी पानी नहीं जबकि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति में करोड़ों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जगह-जगह पानी के टांके व कुंड बने थे, लेकिन करोड़ों रुपए पर सावन माह की पहली बारिश ने ही पोल खोल दिया है.

पढें- साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें

वहीं पंचायतों में जगह-जगह नियम विरुद्ध बनाई गए पानी के टांकों में एक भी बाल्टी नहीं रोक पाई है इस दौरान उदयपुरवाटी में जमकर हुई बारिश के बाद घटिया निर्माण सामग्री से बनकर तैयार हुए जल कुंड व टांके जगह-जगह से ध्वस्त हो गए हैं. अब मौत को बुलावा दे रहे हैं। अधिकांश कुंड टांके जर्जर हालत में है. ग्राम पंचायत में जगह जगह बनाए गए जलकुंड व टांकों की स्थिति देखकर रिकवरी की जाए तो अधिकांश जल कुंडों की स्थिति को देखते हुए रिकवरी योग्य हैं.


जगह-जगह से टूटी गांव में डाली हुई सीसी सड़क

दुडिया ग्राम पंचायत के गांव में जगह-जगह डाली गई सीसी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीणों ने बताया बारिश होते ही पंचायत के द्वारा डाली गई सीसी सड़कें पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है जिनमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था, तथा अब अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जांच नहीं की गई, बारिश से पंचायत के द्वारा डाली गई सड़कें टूट के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते हैं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढें- महिला बाल विकास विभाग का पहले कट जाता था बिजली कनेक्शन, अब बेची जा रही है बिजली

इस दौरान एक ग्रामीण का क्षतिग्रस्त सड़क पर गिरने से पैर भी फैक्चर हो गया. टोडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच के द्वारा जगह-जगह घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया गया है जिसके चलते सरपंच अपनी जेब भरने में लगा रहा और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मौके पर डाली गई सड़कें व पानी की टंकियां टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हैं आज ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यहां पंचायत में कई बार शिकायत कर चुके जिसके बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के दुडिया ग्राम पंचायत में सत्र 2016 वा17 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनाए गए पानी के कुंड व टाकें में नहीं रुका एक बाल्टी पानी. दुडिया ग्राम पंचायत के जोड़ली जोड़ी व अकावाली जोड़ी भाई ग्राम पंचायत के द्वारा घरों में बनाए गए 60 से 70 टांके जिनमें एक में भी बारिश का पानी नहीं रुक रहा. जबकि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

करोड़ों रुपए के जल कुंड और टांकों में नहीं रुका बारिश का पानी

पढें- उदयपुरवाटी के कोट बांध में डूबे युवक का 22 घंटे बाद मिला शव

बारिश के रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान शेखावाटी की प्रसिद्ध काली नदी पर नदी नाले उफान पर जिसके बाद भी ग्राम पंचायतों में बनाए गए जगह-जगह पानी के टांके में पानी के कुंड में एक भी बाल्टी पानी नहीं जबकि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति में करोड़ों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जगह-जगह पानी के टांके व कुंड बने थे, लेकिन करोड़ों रुपए पर सावन माह की पहली बारिश ने ही पोल खोल दिया है.

पढें- साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें

वहीं पंचायतों में जगह-जगह नियम विरुद्ध बनाई गए पानी के टांकों में एक भी बाल्टी नहीं रोक पाई है इस दौरान उदयपुरवाटी में जमकर हुई बारिश के बाद घटिया निर्माण सामग्री से बनकर तैयार हुए जल कुंड व टांके जगह-जगह से ध्वस्त हो गए हैं. अब मौत को बुलावा दे रहे हैं। अधिकांश कुंड टांके जर्जर हालत में है. ग्राम पंचायत में जगह जगह बनाए गए जलकुंड व टांकों की स्थिति देखकर रिकवरी की जाए तो अधिकांश जल कुंडों की स्थिति को देखते हुए रिकवरी योग्य हैं.


जगह-जगह से टूटी गांव में डाली हुई सीसी सड़क

दुडिया ग्राम पंचायत के गांव में जगह-जगह डाली गई सीसी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीणों ने बताया बारिश होते ही पंचायत के द्वारा डाली गई सीसी सड़कें पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है जिनमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था, तथा अब अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जांच नहीं की गई, बारिश से पंचायत के द्वारा डाली गई सड़कें टूट के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते हैं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढें- महिला बाल विकास विभाग का पहले कट जाता था बिजली कनेक्शन, अब बेची जा रही है बिजली

इस दौरान एक ग्रामीण का क्षतिग्रस्त सड़क पर गिरने से पैर भी फैक्चर हो गया. टोडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच के द्वारा जगह-जगह घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया गया है जिसके चलते सरपंच अपनी जेब भरने में लगा रहा और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मौके पर डाली गई सड़कें व पानी की टंकियां टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हैं आज ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यहां पंचायत में कई बार शिकायत कर चुके जिसके बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू


करोड़ों रुपए की लागत से बने जलकुंड कुंड सूखे

नियम विरुद्ध बनाए गए कुंड व टाकों में नहीं रुका एक भी बाल्टी पानी

मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के तहत बने थे करोड़ों रुपए के जल कुंड

उदयपुरवाटी पंचायत समिति के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 करोड रुपए से अधिक जल कुंड बनाए गए हैं।

सावन माह की पहली बारिश ने खोली मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना की पोल।


Body:एंकर।

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दुडिया ग्राम पंचायत में सत्र 2016 17 में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत बनाए गए पानी के कुंड व टाकें में नहीं रुका एक बाल्टी पानी। दुडिया ग्राम पंचायत के जोड़ली जोड़ी व अकावाली जोड़ी भाई ग्राम पंचायत के द्वारा घरों में बनाए गए 60 से 70 टांके जिनमें एक में भी बारिश का पानी नहीं रुका। जबकि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बारिश ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा हुई है। बारिश के रिकॉर्ड तोड़ने के दौरान शेखावाटी की प्रसिद्ध काली नदी पर नदी नाले उफान पर जिसके बाद भी ग्राम पंचायतों में बनाए गए जगह-जगह पानी के टांके में पानी के कुंड में एक भी बाल्टी पानी नहीं जबकि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के दौरान उदयपुरवाटी पंचायत समिति में करोड़ों रुपए की लागत से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जगह-जगह पानी के टांके व कुंड बने थे लेकिन करोड़ों रुपए पर सावन माह की पहली बारिश ने ही पोल खोल दिया है। वहीं पंचायतों में जगह-जगह नियम विरुद्ध बनाई गए पानी के टांकों में एक भी बाल्टी नहीं रोक पाई है इस दौरान उदयपुरवाटी में जमकर हुई बारिश के बाद घटिया निर्माण सामग्री से बनकर तैयार हुए जल कुंड व टांके जगह-जगह से ध्वस्त हो गए हैं।अब मौत को बुलावा दे रहे हैं। अधिकांश कुंड टांके जर्जर हालत में है। ग्राम पंचायत में जगह जगह बनाए गए जलकुंड व टांकों की स्थिति देखकर रिकवरी की जाए तो अधिकांश जल कुंडों की स्थिति को देखते हुए रिकवरी योग्य हैं।


Conclusion:*जगह-जगह से टूटी गांव में डाली हुई सड़क*

दुडिया ग्राम पंचायत के गांव में जगह-जगह डाली गई सीसी सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया बारिश होते ही पंचायत के द्वारा डाली गई सीसी सड़कें पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है जिनमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जांच नहीं की गई।

*बारिश से टूटी सड़कें लोग परेशान*

बारिश से पंचायत के द्वारा डाली गई सड़कें टूट के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते हैं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि स्कूल बस से नहीं आ सकती जिसके चलते रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं वही एक एक फीट गहरे गड्ढे होने के चलते हैं पानी भरा होता है जिसमें बाइक निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान एक ग्रामीण का क्षतिग्रस्त सड़क पर गिरने से पैर भी फैक्चर हो गया जिसके बाद अब ग्रामीण किसान खाट में पड़ा है जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

*ग्रामीण लगाए सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप*

टोडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच के द्वारा जगह-जगह घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया गया है जिसके चलते सरपंच अपनी जेब भरने में लगा रहा और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मौके पर डाली गई सड़कें व पानी की टंकियां टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हैं आज ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यहां पंचायत में कई बार शिकायत कर चुके जिसके बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

1बाईट.. सुरेन्द्र ग्रामीण
2बाईट.. ख्यालीराम जाट विकलांग ग्रामीण
3 बाईट.. ताराचंद जाट ग्रामीण
ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा की खास रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.