ETV Bharat / state

BJP नेताओं की बदसलूकी, कहा- मिस्टर Collector तुम्हें शर्म नहीं है, खड़ा हो जा...

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गहलोत सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बीजेपी सोमवार को राजधानी सहित अन्य जिलों में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन की. इसी दरमियान झुंझुनू में खराब कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे बीजेपी नेताओं से जमकर बहस हुई.

गहलोत सरकार  कलेक्टर यूडी खान  सांसद नरेंद्र खीचड़  विधायक शुभकरण चौधरी  बीजेपी का प्रदर्शन  jhunjhunu news  rajasthan news  rajasthan bjp news  gehlot government  BJP performance in jhunjhunu  MLA Shubhakaran Chaudhary  Collector UD Khan  MP Narendra Khichad
बीजेपी नेताओं और कलेक्टर में हुई बहस
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 9:56 PM IST

झुंझुनू. बीजेपी नेता प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. ऐसे में वहां जमकर जूतम पैजार हुई. कलेक्टर यूडी खान के खड़ा होकर ज्ञापन नहीं लेने पर शुरू हुई बहस बदतमीजी में बदल गई.

बता दें कि उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी तो इतने तैश में आ गए कि कलेक्टर को जमकर बुरा भला कह डाला. इतना ही नहीं, वे बोले कि मिस्टर कलेक्टर, तुम्हे शर्म नहीं है. हालात इतने खराब हो गए हैं और सांसद नरेन्द्र खीचड़ खुद ज्ञापन देने आए हैं. इसके बावजूद आप खड़े होने को तैयार नहीं हैं.

बीजेपी नेताओं और कलेक्टर में हुई बहस

यह भी पढ़ें: भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशम्बर पूनिया भी उग्र हो गए और वे भी कलेक्टर को बोले कि चल खड़ा हो जा फटाफट. ऐसे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सूरजगढ़ विधायक सूभाष पूनिया भी तैश में दिखाई दिए. साथ ही लगातार कलेक्टर को धमकाने का प्रयास करते रहे. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट समझाइश का प्रयास करते रहे, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उनकी भी एक नहीं सुनी.

आखिर खड़ा होना पड़ा कलेक्टर को...

वहीं, इस तरह का विवाद होने के बाद आखिरकार जिला कलेक्टर यूडी खान को खड़ा होना पड़ा. उसके बाद ही बीजेपी की ओर से ज्ञापन दिया गया. बावजूद इसके, मामला शांत नहीं हुआ और बीजेपी कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे. हालांकि, इस दौरान भाजपा नेताओं ने ये भी कहा कि हम यहां राजस्थान की जनता के लिए आए हैं.

भाजपा ने जताया विरोध

प्रदेश में दलित महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म तथा गैंगरेप को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की गई. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान का दूसरा स्थान है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म के अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना प्रदेश का दुर्भाग्य है. राजस्थान अपराधों की राजधानी बन चुका है.

झुंझुनू. बीजेपी नेता प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. ऐसे में वहां जमकर जूतम पैजार हुई. कलेक्टर यूडी खान के खड़ा होकर ज्ञापन नहीं लेने पर शुरू हुई बहस बदतमीजी में बदल गई.

बता दें कि उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी तो इतने तैश में आ गए कि कलेक्टर को जमकर बुरा भला कह डाला. इतना ही नहीं, वे बोले कि मिस्टर कलेक्टर, तुम्हे शर्म नहीं है. हालात इतने खराब हो गए हैं और सांसद नरेन्द्र खीचड़ खुद ज्ञापन देने आए हैं. इसके बावजूद आप खड़े होने को तैयार नहीं हैं.

बीजेपी नेताओं और कलेक्टर में हुई बहस

यह भी पढ़ें: भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशम्बर पूनिया भी उग्र हो गए और वे भी कलेक्टर को बोले कि चल खड़ा हो जा फटाफट. ऐसे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सूरजगढ़ विधायक सूभाष पूनिया भी तैश में दिखाई दिए. साथ ही लगातार कलेक्टर को धमकाने का प्रयास करते रहे. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट समझाइश का प्रयास करते रहे, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उनकी भी एक नहीं सुनी.

आखिर खड़ा होना पड़ा कलेक्टर को...

वहीं, इस तरह का विवाद होने के बाद आखिरकार जिला कलेक्टर यूडी खान को खड़ा होना पड़ा. उसके बाद ही बीजेपी की ओर से ज्ञापन दिया गया. बावजूद इसके, मामला शांत नहीं हुआ और बीजेपी कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे. हालांकि, इस दौरान भाजपा नेताओं ने ये भी कहा कि हम यहां राजस्थान की जनता के लिए आए हैं.

भाजपा ने जताया विरोध

प्रदेश में दलित महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म तथा गैंगरेप को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की गई. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान का दूसरा स्थान है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म के अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना प्रदेश का दुर्भाग्य है. राजस्थान अपराधों की राजधानी बन चुका है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.