झुंझुनू. बीजेपी नेता प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. ऐसे में वहां जमकर जूतम पैजार हुई. कलेक्टर यूडी खान के खड़ा होकर ज्ञापन नहीं लेने पर शुरू हुई बहस बदतमीजी में बदल गई.
बता दें कि उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी तो इतने तैश में आ गए कि कलेक्टर को जमकर बुरा भला कह डाला. इतना ही नहीं, वे बोले कि मिस्टर कलेक्टर, तुम्हे शर्म नहीं है. हालात इतने खराब हो गए हैं और सांसद नरेन्द्र खीचड़ खुद ज्ञापन देने आए हैं. इसके बावजूद आप खड़े होने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशम्बर पूनिया भी उग्र हो गए और वे भी कलेक्टर को बोले कि चल खड़ा हो जा फटाफट. ऐसे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सूरजगढ़ विधायक सूभाष पूनिया भी तैश में दिखाई दिए. साथ ही लगातार कलेक्टर को धमकाने का प्रयास करते रहे. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट समझाइश का प्रयास करते रहे, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उनकी भी एक नहीं सुनी.
आखिर खड़ा होना पड़ा कलेक्टर को...
वहीं, इस तरह का विवाद होने के बाद आखिरकार जिला कलेक्टर यूडी खान को खड़ा होना पड़ा. उसके बाद ही बीजेपी की ओर से ज्ञापन दिया गया. बावजूद इसके, मामला शांत नहीं हुआ और बीजेपी कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे. हालांकि, इस दौरान भाजपा नेताओं ने ये भी कहा कि हम यहां राजस्थान की जनता के लिए आए हैं.
भाजपा ने जताया विरोध
प्रदेश में दलित महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म तथा गैंगरेप को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की गई. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान का दूसरा स्थान है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म के अपराधों में राजस्थान का प्रथम स्थान होना प्रदेश का दुर्भाग्य है. राजस्थान अपराधों की राजधानी बन चुका है.