नवलगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बालसभा का आयोजन किया गया. बता दें, इस मौके पर कई जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए. कोलसिया, मुकुंदगढ़ और चिराना में बालसभा को सम्मान समारोह के तौर पर मनाया गया. चिराना कस्बे में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालसभा का आयोजन एसबीआई बैंक के पास मुख्य चौक में किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी धायल ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियां भी होना जरुरी हैं. जिलेभर के लिए बालसभा का ऐसा आयोजन अनुकरणीय है. अध्यक्षता विज्ञान संकाय के छात्र सुनील सैनी ने की. प्रधानाचार्या सुरभि गुप्ता ने आभार जताया.
पढ़ें: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर
कार्यक्रम में विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों-शिक्षिकाओं और सराहनीय कार्य करने वालों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं संचालन वरिष्ठ व्याख्याता सुवालाल कांटीवाल ने किया. इस मौके पर उपसरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच सत्यनारायण अग्रवाल, डॉ. त्रिलोकसिंह शेखावत, एडवोकेट रामावतार गुप्ता, जगदीश खोवाला, रामदेव जांगिड़, सुशील अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, मो. इकबाल शेख, मुकेश गुप्ता, प्रभातीलाल सैनी, सीताराम मीणा, सुनीता चौधरी, दामोदर शर्मा, बबीता मील समेत काफी प्रबुद्धजन और अध्यापकगण मौजूद थे.