ETV Bharat / state

आशा सहयोगिनियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- 2700 रुपए में अधिकारी अपना घर चलाकर दिखाएं

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:58 PM IST

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में आशा सहयोगिनियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. आशा सहयोगिनियों ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनको काम पर लौटने के लिए धमका रहे हैं. मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर पिछले 17 दिन से आशा सहयोगिनी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं.

asha sahyogini, asha sahyogini protest in rajasthan
आशा सहयोगिनियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. आशा सहयोगिनियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 9 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने और राज्य कर्मचारी मानकर उन्हें स्थाई नौकरी देने की मांग की गई.

आशा सहयोगिनियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन

आशा सहयोगिनियों ने अधिकारियों पर काम पर लौटने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अधिकारी डरा धमका रहे हैं और नौकरी से हटाने की बात कह रहे हैं. उदयपुरवाटी ब्लॉक की आशा सहयोगिनी पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

आशा सहयोगिनियों ने बताया कि हमको दो विभागों की जिम्मेदारी दे रखी है. जबकि नियमानुसार या तो स्वास्थ्य विभाग या महिला बाल विकास विभाग की ओर से एक विभाग का काम दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका रही. उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट किए और दूसरे काम किए. दूसरी और 2700 रुपए मानदेय से उनको घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आशा सहयोगिनियों ने कहा कि अधिकारी 2700 रुपए में अपना घर चलाकर दिखाएं.

मांगे नहीं मानने पर उन्होंने जयपुर जाकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदेश की सभी आशा सहयोगिनी मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. आशा सहयोगिनियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 9 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने और राज्य कर्मचारी मानकर उन्हें स्थाई नौकरी देने की मांग की गई.

आशा सहयोगिनियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन

आशा सहयोगिनियों ने अधिकारियों पर काम पर लौटने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अधिकारी डरा धमका रहे हैं और नौकरी से हटाने की बात कह रहे हैं. उदयपुरवाटी ब्लॉक की आशा सहयोगिनी पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.

पढ़ें: किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

आशा सहयोगिनियों ने बताया कि हमको दो विभागों की जिम्मेदारी दे रखी है. जबकि नियमानुसार या तो स्वास्थ्य विभाग या महिला बाल विकास विभाग की ओर से एक विभाग का काम दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका रही. उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट किए और दूसरे काम किए. दूसरी और 2700 रुपए मानदेय से उनको घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आशा सहयोगिनियों ने कहा कि अधिकारी 2700 रुपए में अपना घर चलाकर दिखाएं.

मांगे नहीं मानने पर उन्होंने जयपुर जाकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदेश की सभी आशा सहयोगिनी मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.