उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. आशा सहयोगिनियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 9 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने और राज्य कर्मचारी मानकर उन्हें स्थाई नौकरी देने की मांग की गई.
आशा सहयोगिनियों ने अधिकारियों पर काम पर लौटने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अधिकारी डरा धमका रहे हैं और नौकरी से हटाने की बात कह रहे हैं. उदयपुरवाटी ब्लॉक की आशा सहयोगिनी पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.
आशा सहयोगिनियों ने बताया कि हमको दो विभागों की जिम्मेदारी दे रखी है. जबकि नियमानुसार या तो स्वास्थ्य विभाग या महिला बाल विकास विभाग की ओर से एक विभाग का काम दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका रही. उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट किए और दूसरे काम किए. दूसरी और 2700 रुपए मानदेय से उनको घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आशा सहयोगिनियों ने कहा कि अधिकारी 2700 रुपए में अपना घर चलाकर दिखाएं.
मांगे नहीं मानने पर उन्होंने जयपुर जाकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदेश की सभी आशा सहयोगिनी मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर चल रही हैं.