झुंझुनू. राजस्थान पुलिस की ओर से आदेश जारी हो चुका है कि जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं और यातायात के साधन नहीं होने की वजह से अपने ड्यूटी पर नहीं लौट पा रहे हैं, तो वे स्थानीय स्तर पर पुलिस थाने में ड्यूटी शुरू कर दें. वे वहां पर जाकर आमद करवा दें और जब भी स्थितियां ठीक हो जाए तो वहां से ड्यूटी लेकर अपने पुलिस स्टेशन पर आ सकते हैं. सैनिक बाहुल्य जिला झुंझुनू में भी कई दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के जवान छुट्टी पर घर आए हुए हैं, लेकिन साधन नहीं होने की वजह से वे ड्यूटी पर वापस नहीं लौट पा रहे हैं.
नहीं बैठे रह सकते घर
ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवान झुंझुनू निवासी रणवीर मान ने अपील की है कि उनको स्थानीय स्तर पर यदि पुलिस ड्यूटी का मौका मिला, तो वे ऐसे समय में देश सेवा करने के लिए तैयार हैं. ऐसे समय में जब पुलिस के जवानों की सख्त जरूरत है, तो वह घर नहीं बैठे रहना चाहते हैं. अभी अपनी ड्यूटी स्थल पर जाना संभव नहीं है. लेकिन जब पूरे देश में स्थितियां ऐसी है, तो इस समय जवान केवल जवान है. भले ही वह किसी भी फोर्स का हो.
यह भी पढ़ें- कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया
निश्चित ही मिल सकता है फायदा
बड़ी संख्या में सेना के जवान भी अपनी छुट्टी पर आए हुए हैं. अपने सर्विस रूल्स के चलते सामने आने को तैयार नहीं है, लेकिन यह इस तरह के कोई आदेश जारी होते तो निश्चित ही वे स्थानीय स्तर पर भी अच्छा काम कर सकते हैं. ऐसे में इस बारे में विचार किया जा सकता है कि जो भी फोर्स के जवान है, उनको स्थानीय स्तर पर किस तरह से काम में लिया जा सकता है.