खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी नगर पुलिस ने 1 करोड़ रुपए गबन करने के आरोप में दो साल से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. चारों ने सहारा इंडिया की फ्रेंचाइजी लेकर कार्यालय खोला. जिसके बाद उन्होंंने फर्जी चेक बनाकर ग्राहकों के खातों से करीब 1 करोड़ रुपए निकाल लिए.
थानाधिकारी किरण सिंह ने बताया, कि 15 दिसंबर 2017 को सहारा इंडिया परिवार झुंझुनू के रीजनल मैनेजर जगदीश सिंह चौहान ने कोर्ट में इस्तगासा दिया. जिसके जरीए करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ करोड़ रुपए के करीब गबन और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था. इस संबंध में हुक्मा की ढाणी निवासी कृष्णकुमार नाई, खेदड़ों की ढाणी निवासी मानसिंह जाट, बाडलवास निवासी विजेश कुमार गुर्जर और ढाणी टीबावाली निवासी नरेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बैंक अकांउट में रुपए आना स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया, कि सहारा इंडिया के रिजनल मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया था, कि धमेंद्र सोमरा ने सहारा इंडिया की फ्रेंचाइजी लेकर सिंघाना सर्किल पर अपना कार्यालय खोला.
यह भी पढ़ें. Exclusive: बिजनेस वूमेन 'अल्पना' ने कहा- हां देश में Slowdown है...
जिसके बाद आरोपियों ने लोगों को एजेंट बनाकर ग्राहकों के खाते खोलने शुरू कर दिए. आरोपियों ने फर्जी चेक बनाकर खातों से करीब 1 करोड़ रुपए निकाल लिए. आरोपियों से पूछताछ करने के लिए न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. थाना अधिकारी ने बताया, कि फरार दूसरे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.