बहरोड़: पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का दोस्त की नई बाइक पर दिल आ गया था. उसे हासिल करने के लिए उसने अपने ही दोस्त को मौत की नींद सुला दिया.
सदर थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि 19 जनवरी को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि बहरोड के उदनवास गांव की पहाड़ी में एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसके शरीर पर नुकीले हथियार से वार किए गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, पुत्र को भी किया था घायल
उन्होंने बताया कि मामला गंभीर होने पर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक राजकुमार था. वह घीलोट की एक कंपनी में काम करता था. जांच में सामने आया कि राजकुमार ने कुछ दिन पहले नई बाइक निकलवाई थी. इसे देखकर आरोपी रिंकू के मन में लोभ आ गया. वह अपने दोस्त की बाइक को हड़पना चाहता था. उसने राजकुमार की हत्या करने का प्लान बनाया. उसने एक दो बार कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाया.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 19 जनवरी को उदनवास की पहाड़ी में बुलाया. वहां सुबह से शराब पार्टी की. रिंकू ने मृतक राजकुमार को शराब ज्यादा पिलाई और खुद कम शराब की. इसके बाद राजकुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया. उसे मृत समझ कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के खोल थाना रेवाड़ी के निमोठ का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.