उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी में करोना वायरस को लेकर शनिवार को दो अलग-अलग मामले सामने आए. दरअसल, शनिवार की सुबह क्षेत्र की सीमाएं बंद कराने के दौरान पुलिस के जवानों की ओर से वाहन चालकों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बचाव की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार को पुलिस के जवानों ने मुंह पर मास्क लगाने की बात कही तो वो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया.
वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाने के सामने एक युवक ने दूसरे युवक को दुनिया के कई देशों में तेजी से पांव पसार रही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बचाव की जानकारी देते हुए मुंह पर मास्क लगाने की बात कही, तो दूसरे युवक ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल युवक को पुलिस की ओर से उदयपुरवाटी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां युवक के सिर में तीन टांके लगाए गए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
पढ़ें- कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस सतर्क, अब झुंझुनू से दो गिरफ्तार
बता दें कि दुनिया के कई देशों में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर इससे बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी जा रही है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी लगातार आम जनता से इससे बचने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही देश-विदेशों से आ रहे लोगों पर प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है.