पिलानी (झुंझुनू). जिले में पिलानी नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान हुआ है. मतदान का कुल प्रतिशत 76.54 प्रतिशत रहा, जो पिछले बार से अधिक मतदान है. मतदान पूर्ण रूप से शांति पूर्ण रहा. पिलानी नगरपालिका के 35 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए मतदान हुआ. सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देख गया. हालांकि, दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर भीड़ कम देखी गई.
बता दें कि नगर पालिका के 35 बूथों पर पुलिस जवान तैनात रहे. वहीं बूथों की निगरानी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए. पर्यवेक्षक, सूरजगढ़ एसडीएम, चिड़ावा तहसीलदार, ईओ ने विभिन्न बूथों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया.
एसडीएम अभिलाषा पूनियां ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर शांति बनी रही. इस बार 11 संवेदनशील तथा 4 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गए. जहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: सीकर में 71.09, नीमकाथाना में 81.52 और खाटूश्यामजी में 87 फीसदी हुआ मतदान
दोपहर दो बजे तक 60 फीसदी मतदान रहा. वहीं तीन बजे तक 69 प्रतिशत मतदान रहा. शाम पांच बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई. इसके बाद ईवीएम मशीन को सील किया गया. अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है. 19 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके बाद चुनाव के परिणाम सामने आएंगे.