ETV Bharat / state

झुंझुनूः नवलगढ़ में बाबा रामसापीर मेले में 74वीं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज - jhunjhunu news

नवलगढ़ के सूर्यमंडल ग्राउंड पर 74वीं नाहरसिंह-केशरदेव मिंतर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज है. यहां अपना जौहर दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त होगी.

Baba Ramsapir fair, 74वीं वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू, jhunjhunu news, nawalgarh jhunjhunu news
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 4:43 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). लोकदेवता बाबा रामदेव जी के वार्षिक मेले के साथ ही सूर्यमंडल ग्राउंड में 74वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने कहा कि खेल भावना से अनुशासन और समर्पण की भावना विकसित होती है. अध्यक्षता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की.

74वीं वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू

विशिष्ट अतिथि सीईओ राकेश रंगा, जिला वॉलीबॉल संघ सचिव महावीरसिंह जाखड़, युवा नेता लोकेश जांगिड़ थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेरठ व चौमूं की टीम के बीच खेला गया. मंडल सचिव सुरेंद्र जांगिड़ ने आभार जताया. टूर्नामेंट में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं की विजेता 8टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार शाम को होगा.

पढ़ें- भारत का खेलों में अग्रणी होने में योग का काफी महत्वः बीडी कल्ला

प्रतियोगिता की खासियत यह है कि नवलगढ़ में वॉलीबॉल का एकमात्र स्तरीय टूर्नामेंट होता है. जो कि बाबा रामसापीर के वार्षिक मेले पर हर साल आयोजित होता है. इसे नवलगढ़ के दो रत्न नाहरसिंह शेखावत और नवलगढ़ केसरी की उपाधि प्राप्त केशरदेव मिंतर ने 73वर्ष पहले शुरू किया था. उनके निधन के बाद से इस प्रतियोगिता को उनके नाम पर ही चलाया जा रहा है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). लोकदेवता बाबा रामदेव जी के वार्षिक मेले के साथ ही सूर्यमंडल ग्राउंड में 74वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने कहा कि खेल भावना से अनुशासन और समर्पण की भावना विकसित होती है. अध्यक्षता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की.

74वीं वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू

विशिष्ट अतिथि सीईओ राकेश रंगा, जिला वॉलीबॉल संघ सचिव महावीरसिंह जाखड़, युवा नेता लोकेश जांगिड़ थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेरठ व चौमूं की टीम के बीच खेला गया. मंडल सचिव सुरेंद्र जांगिड़ ने आभार जताया. टूर्नामेंट में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं की विजेता 8टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार शाम को होगा.

पढ़ें- भारत का खेलों में अग्रणी होने में योग का काफी महत्वः बीडी कल्ला

प्रतियोगिता की खासियत यह है कि नवलगढ़ में वॉलीबॉल का एकमात्र स्तरीय टूर्नामेंट होता है. जो कि बाबा रामसापीर के वार्षिक मेले पर हर साल आयोजित होता है. इसे नवलगढ़ के दो रत्न नाहरसिंह शेखावत और नवलगढ़ केसरी की उपाधि प्राप्त केशरदेव मिंतर ने 73वर्ष पहले शुरू किया था. उनके निधन के बाद से इस प्रतियोगिता को उनके नाम पर ही चलाया जा रहा है.

Intro:नवलगढ़ के सूर्यमंडल ग्राउंड पर 74वीं नाहरसिंह-केशरदेव मिंतर वाॅलीबाल टूर्नामेंट का आगाज विशेष है. क्योंकि यहां अपना जौहर दिखाने वाले खिलाड़ियों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की.



नवलगढ़(झुंझुनूं):- लोकदेवता बाबा रामदेव जी के वार्षिक मेले के साथ ही सूर्यमंडल ग्राउंड में 74वीं वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने कहा कि खेल भावना से अनुशासन और समर्पण की भावना विकसित होती है. अध्यक्षता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की. विशिष्ट अतिथि ईओ राकेश रंगा, जिला वाॅलीबाल संघ सचिव महावीरसिंह जाखड़, युवा नेता लोकेश जांगिड़ थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेरठ व चौमूं की टीम के बीच खेला गया. मंडल सचिव सुरेंद्र जांगिड़ ने आभार जताया.Body:टूर्नामेंट में विभिन्‍न प्रतियोगिताओं की विजेता 8टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार शाम को होगा. प्रतियोगिता की खासियत यह है कि नवलगढ़ में वाॅलीबाल का एकमात्र स्तरीय टूर्नामेंट होता है. जो कि बाबा रामसापीर के वार्षिक मेले पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है. इसे नवलगढ़ के दो रत्न नाहरसिंह शेखावत और नवलगढ़ केसरी की उपाधि प्राप्त केशरदेव मिंतर ने 73वर्ष पहले शुरू किया था. उनके निधन के बाद से इस प्रतियोगिता को उनके नाम पर ही चलाया जा रहा है.

बाइट:- सुरेन्द्र सैनी, पालिकाध्यक्ष, नवलगढ़
बाइट:- कैलाश चोटिया, अध्यक्ष, नवयुवक मंडलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.