ETV Bharat / state

झुंझुनू में 2 लाख 47 हजार किसानों ने कराया फसल बीमा...

झुंझुनू में साल 2020 में 247000 किसानों ने फसल बीमा करवाया है. इसके तहत 148357 हेक्टेयर भूमि का बीमा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार 71 हजार ज्यादा किसानों ने फसल बीमा करवाया है.

Prime Minister Crop Insurance Scheme,  Crop Insurance in Jhunjhunu,  Agriculture Department
फसल बीमा
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:23 PM IST

झुंझुनू. किसान फसल बीमा के प्रति किसानों का रूझान पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ा है. कृषि विभाग इसके पीछे दो प्रमुख कारण मानकर चल रहा है. एक तो बारिश कम होने की वजह और दूसरी ये कि कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में शहरों में मजदूरी कर रहे लोग गांवों की तरफ लौट रहे हैं और खेती कर रहे हैं. जिससे बीमा की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

2019 में बीमा करवाने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 76 हजार थी

247000 किसानों ने कराया फसल बीमा...

कृषि विभाग के मुताबिक इस बार की खरीफ की फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2 लाख 47 हजार किसान बीमा करवा चुके हैं. जबकि खरीफ 2019 में बीमा करवाने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 76 हजार थी. 2020 में 71 हजार ज्यादा किसानों ने फसल बीमा करवाया है. बीमा के रूप में 10.75 करोड़ की प्रीमियम राशी जमा हो चुकी है. जबकि पिछले साल यह राशी 10.32 करोड़ थी.

पढ़ें: भरतपुर : कामां में अज्ञात लोगों ने नहर काटी, सैकड़ों बीघा फसल चौपट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 148357 हेक्टेयर भूमि का बीमा हुआ है. जिसके चलते बीमा कंपनी के खाते में 80.85 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. अगर पूरे जिले में 100 प्रतिशत फसल खराब होती है तो बीमा कंपनी को 524.03 करोड़ रुपए भुगतान के रूप में किसानों को देने होंगे. किसानों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी कर रही है. रबी सीजन 2019-20, खरीफ 2019, रबी 2018-19 में भी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने ही बीमा किया था. रबी फसल 2019-20 की फसल खराबी का क्लेम किसानों को अभी भी नहीं मिला है.

झुंझुनू. किसान फसल बीमा के प्रति किसानों का रूझान पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ा है. कृषि विभाग इसके पीछे दो प्रमुख कारण मानकर चल रहा है. एक तो बारिश कम होने की वजह और दूसरी ये कि कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में शहरों में मजदूरी कर रहे लोग गांवों की तरफ लौट रहे हैं और खेती कर रहे हैं. जिससे बीमा की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

2019 में बीमा करवाने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 76 हजार थी

247000 किसानों ने कराया फसल बीमा...

कृषि विभाग के मुताबिक इस बार की खरीफ की फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2 लाख 47 हजार किसान बीमा करवा चुके हैं. जबकि खरीफ 2019 में बीमा करवाने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 76 हजार थी. 2020 में 71 हजार ज्यादा किसानों ने फसल बीमा करवाया है. बीमा के रूप में 10.75 करोड़ की प्रीमियम राशी जमा हो चुकी है. जबकि पिछले साल यह राशी 10.32 करोड़ थी.

पढ़ें: भरतपुर : कामां में अज्ञात लोगों ने नहर काटी, सैकड़ों बीघा फसल चौपट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 148357 हेक्टेयर भूमि का बीमा हुआ है. जिसके चलते बीमा कंपनी के खाते में 80.85 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. अगर पूरे जिले में 100 प्रतिशत फसल खराब होती है तो बीमा कंपनी को 524.03 करोड़ रुपए भुगतान के रूप में किसानों को देने होंगे. किसानों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी कर रही है. रबी सीजन 2019-20, खरीफ 2019, रबी 2018-19 में भी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने ही बीमा किया था. रबी फसल 2019-20 की फसल खराबी का क्लेम किसानों को अभी भी नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.