ETV Bharat / state

उर्स में जियारत करने पहुंचे जायरीन की नदी में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया

Youth dies due to drowning झालावाड़ में मिट्ठे महावली दरगाह पर लगे तीन दिवसीय उर्स में जियारत करने आए जायरीन की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई.

Youth dies due to drowning,  Youth dies due to drowning in river
जायरीन की नदी में डूबने से हुई मौत.
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:34 PM IST

झालावाड़. जिले के गागरोन स्थित मिट्ठे महावली दरगाह पर लगे तीन दिवसीय उर्स में जियारत करने आए जायरीन की शुक्रवार को नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक फिरोज बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव का निवासी था. वह गुरुवार शाम को गागरोन उर्स में जियारत करने पहुंचा था. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

मृतक के बड़े भाई जमील ने बताया कि गागरोन शरीफ में आयोजित उर्स में जियारत करने के लिए उसका छोटा भाई फिरोज गांव के कुछ दोस्तों के साथ आया हुआ था. शुक्रवार को वह चंगेरी के समीप नदी में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे मंडावर थाना एएसआई मुकेश पारेता ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि शव को पानी से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan : अलवर में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 2 बालकों की मौत, बोरिंग मालिक ने भी की खुदकुशी

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि गागरोन स्थित मिट्ठे महावली दरगाह कालीसिंध तथा आहू नदी के संगम स्थल पर मौजूद है. ऐसे में प्रतिवर्ष लगने वाले उर्स में बड़ी तादाद में जायरीन यहां जियारत करने पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे एहतियातन इंतजाम नहीं करने के कारण इस तरह के हादसे होते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी नहाने के दौरान एक जायरीन की मौत हो गई थी.

झालावाड़. जिले के गागरोन स्थित मिट्ठे महावली दरगाह पर लगे तीन दिवसीय उर्स में जियारत करने आए जायरीन की शुक्रवार को नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक फिरोज बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव का निवासी था. वह गुरुवार शाम को गागरोन उर्स में जियारत करने पहुंचा था. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

मृतक के बड़े भाई जमील ने बताया कि गागरोन शरीफ में आयोजित उर्स में जियारत करने के लिए उसका छोटा भाई फिरोज गांव के कुछ दोस्तों के साथ आया हुआ था. शुक्रवार को वह चंगेरी के समीप नदी में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे मंडावर थाना एएसआई मुकेश पारेता ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि शव को पानी से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan : अलवर में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 2 बालकों की मौत, बोरिंग मालिक ने भी की खुदकुशी

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि गागरोन स्थित मिट्ठे महावली दरगाह कालीसिंध तथा आहू नदी के संगम स्थल पर मौजूद है. ऐसे में प्रतिवर्ष लगने वाले उर्स में बड़ी तादाद में जायरीन यहां जियारत करने पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से नदी किनारे एहतियातन इंतजाम नहीं करने के कारण इस तरह के हादसे होते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी नहाने के दौरान एक जायरीन की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.