अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा पंचायत समिति में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के उपरांत 17 ग्राम पंचायतों में जीते हुए सरपंच प्रत्याशियों की ओर से जीतने के बाद भव्य जुलूस निकाला गया. वहीं अब नए सरपंच और उपसरपंच अपना कामकाज संभालेगे तो ऐसे में जनता को भी इनसे कई उम्मीदें है.
जानकारी के अनुसार अकलेरा पंचायत समिति में 11 उपसरपंच निर्विरोध चुने गए, 4 उपसरपंच मतदान करवाकर चुने गए और 2 उपसरपंच लॉटरी द्वारा चुने गए है. कुल मिलाकर 17 उपसरपंच चुने गए है.
अकलेरा पंचायत समिति के 17 सरपंच-
- पचोला कमलाबाई 38 मतों से जीत
- अमृत खेड़ी में सीमा बाई 198 मतों से जीती
- गोपालपुरा में कान्तिबाई 329 मतों से जीती
- घाटोली में सुनीता गुप्ता 141 मतों से जीती
- कोहडीझर में बाबूलाल 551 मतों से जीते
- गुलखेड़ी में दौलतराम 994 मतों से जीते
- बांसखेड़ी लोढान में राजू लाल 779 वोटों से जीते
- बोरबंद में स्वरूपबाई 159 मतों से जीती
- सरडा में राधेश्याम 2 वोटों से जीते
- उमरिया में अनारसिंह 268 मतों से जीते
- बिंदाखेड़ा में कमलेशबाई 674 मतों से जीते
- भालता में सुनीता बाई 64 मतों से जीती
- बोरखेड़ी गुजरान में कृष्णाबाई 66 मतों से जीती
- आसलपुर में गुणाकिता बाई 411 मतों से जीती
- गेहूंखेड़ी में रामसिंह 32 मतों से जीते
- देवली में जगदीश 288 मतों से जीते
- बैरागढ़ में राजेंद्र सिंह 62 मतों से जीते
अकलेरा पंचायत समिति के 17 उप सरपंच-
- घाटोली में फूलाबाई निर्विरोध
- गुलखेड़ी में छगनलाल 2 मतों से जीते
- कोहडीझर में राधेश्याम निर्विरोध जीते
- पचोला में सोनू मीणा निर्विरोध जीते
- गेहूंखेड़ी में इंद्रजीत शर्मा निर्विरोध जीते
- अमृतखेड़ी में देशराज मीणा 2 मतों से जीते
- गोपालपुरा में सुनीता बाई 1मत से जीती
- देवली में रामजानकी बाई निर्विरोध जीती
- भालता में रामप्रसाद निर्विरोध जीते
- सरडा में कृष्णा भाई लॉटरी द्वारा जीते
- बांसखेड़ी लोढान में बनवारीलाल निर्विरोध जीते
- बोरखेड़ी गुजरान में बालीबाई निर्विरोध जीते
- बैरागढ़ में इंद्रजीत सिंह निर्विरोध जीते
- बिंदाखेड़ा में लालचंद लॉटरी द्वारा जीते
- उमरिया में मदनलाल निर्विरोध जीते
- आसलपुर में कृष्णाबाई 1 मत से जीती
- बोरबंद में घनश्याम निर्विरोध जीते