झालावाड़. प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली के झालावाड़ में पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया. जिले में फैली अव्यवस्थाओं पर कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक बैठक से बाहर चले गए.
श्रम मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली पहली बार जिले के दौरे पर हैं. ऐसे में सोमवार को देर शाम वो झालावाड़ के सर्किट हाउस में पहुंचे. जहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन कुछ देर में मुलाकात के दौरान हंगामा हो गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिले में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री के सामने नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के बर्ताव को लेकर भी शिकायत दर्ज करवाई. इस दौरान कांग्रेस के झालावाड़, बारां लोक सभा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा और खानपुर से पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत बैठक में नाराज होकर सर्किट हाउस से बाहर चली गईं.
पढ़ें- झालावाड़: भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल, प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन
बता दें कि झालावाड़ के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद टीकाराम जूली पहली बार जिले के दौरे पर है. ऐसे में प्रभारी मंत्री मंगलवार को अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. ऐसे में आज प्रभारी मंत्री देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर पहले ही दिन हंगामा हो गया.