झालावाड़. आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों की ओर से टिकटों का वितरण नहीं किया गया है. जिसके चलते बहुत कम संख्या में उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ झालावाड़ में भी देखने को मिल रहा है. जहां पर दूसरे दिन 5 नगर निकायों में से महज 1 में ही नामांकन भरे गए.
जिले की भवानी मंडी नगर पालिका में आज 3 नामांकन दाखिल किए गए. वहीं कल भी भवानी मंडी में एक नामांकन दाखिल किया गया था. इसके अलावा जिले की अन्य किसी भी नगर पालिका में अभी तक कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
बता दें कि झालावाड़ की नगर परिषद झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन, नगर पालिका भवानीमंडी, नगर पालिका अकलेरा और नगरपालिका पिड़ावा में चुनाव होने हैं. इसको लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं.
जिसके कारण नामांकन भी बहुत कम संख्या में भरे जा रहे हैं. वहीं, नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 में 28 जनवरी, 2021 को मतदान दिवस पर नगर परिषद झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन, भवानीमण्डी, अकलेरा और पिड़ावा में कुल 1 लाख 26 हजार 398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 63 हजार 875 पुरूष, 62 हजार 516 महिला और 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं.