झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में तीन बच्चों की तलाई में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खानपुर मेगाहाइवे पर स्थित काली तलाई वाले बालाजी की तलाई में नहा रहे थे. तलाई में नहाते समय बच्चें डूब गए जिसके बाद लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
तीनों बच्चे खानपुर कस्बे के महावीर कॉलोनी के रहने वाले थे. बच्चों की मौत की खबर सुनने के बाद कस्बे में सन्नाटा पसर गया है. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. आसपास के घरों में मातम छाया हुआ है. बच्चों के शवों को खानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.