झालावाड़. जिले में विद्युत विभाग का इंजीनियर पिछले 3 साल से एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था. महिला के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
झालावाड़ में विद्युत विभाग के इंजीनियर द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े आनंदपाल गैंग से जुड़े 5 बदमाश, सट्टा व्यापारी के घर की थी फायरिंग
झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को कोटा निवासी एक महिला रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के झालरापाटन कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर नुसरत इकबाल के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह 5 साल से आरोपी के संपर्क में है.
ऐसे में पिछले 3 सालों से आरोपी ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद महिला ने कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. ऐसे में मामला झालावाड़ के महिला कोतवाली थाने में स्थानांतरित हो गया है. पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद न्यायालय ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.