झालावाड़. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 52 पर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जहां कार और वैन के बीच हुई भिड़ंत में फिलहाल दो लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं झालावाड़ उपखंड अधिकारी हरविंदर सिंह ढिल्लन और कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी है.
हादसे में घायल व्यक्ति ने बताया कि वो झालरापाटन से कामखेड़ा बालाजी मंदिर में जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी ने उनकी वैन को टक्कर मार दी, जिससे उनकी वैन में बैठे हुए सभी लोग लहूलुहान हो गए.
यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत
वहीं असनावर थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एक वैन में झालावाड़ से कामखेड़ा बालाजी की तरफ जा रही थी. इसी दरमियान कार असनावर से झालावाड़ की तरफ आ रही थी. अकतासा गांव में दोनों के बीच में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में फिलहाल एक बच्चे व एक महिला की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों का झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
बता दें कि सड़क हादसे के दौरान कुल आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें से सभी का इलाज एसआरजी अस्पताल में जारी था. हादसे के कुछ घंटे बाद दो और लोगों की मौत हो गई है. यानि की हादसे में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. बाकि घायलों का इलाज जारी है.