डग (झालावाड़). जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के अभियान के तहत पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही है. भवानी मंडी पुलिस को इसी तरह की एक कार्रवाई के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से एक संदिग्ध पिकअप की सूचना मिली. इस पर सुनेल रोड पर आती हुई एक पिकअप को रोका गया तथा उसकी तलाशी ली गई. जिसमें शराब की पेटियां बरामद हुई. पुलिस ने चालक को मौके से पकड़ कर पिकअप को जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
पिकअप की तलाशी करने पर उसमें अवैध देसी शराब की 108 पेटियां पाई गई. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. चालक जगदीश को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. वहीं थाना प्रभारी महेंद्र मीणा का कहना है कि पिकअप में करीब 108 शराब की पेटियां मिली है. अवैध शराब से जुड़ी और कड़ियों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले में और भी खुलासा होने की संभावना है.