ETV Bharat / state

झालावाड़: मिट्टी का अवैध खनन करते 5 गिरफ़्तार, 1 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - Illegal mining in Jhalawar

झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते हुए 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही 1 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की.

Illegal mining in Jhalawar,  Illegal clay mining
मिट्टी का अवैध खनन करते 5 गिरफ़्तार
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:42 AM IST

झालावाड़. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 1 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है.

सुनेल थाना पुलिस मंसीराम ने बताया कि एसपी डॉ. किरण सिद्धू के निर्देश पर जिले भर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सुनेल पुलिस को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के सामिया इलाके में कुछ खनन माफिया जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे हैं.

पढ़ें- झालावाड़: 185 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार

इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 खनन माफिया को धर दबोचा और एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की. पुलिस ने मामले में पीरचंद धाकड़, बलवंत सिंह, धीरज धाकड़, रामकुश धाकड़ और दिनेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है. सुनेल पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं मे हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी उनकी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.