झालावाड़. जिले के असनावर कस्बे में नेशनल हाईवे नंबर-52 पर सरियों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. वहीं ट्रॉली में बैठा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है. असनावर थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड सरिए भरकर असनावर से देवली गांव लेकर चालक चा रहा था. इसी दौरान सरिए के तार ट्रॉली से बाहर निकले हुए थे. ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली तेज गति से होने के कारण असंतुलित होकर हाइवे के पास सर्विस रोड पर पलट गई.
अकलेरा थाना क्षेत्र के गांव देवली निवासी रामलाल मीणा और रामचरण मीणा ट्रैक्टर के नीचे दब गए. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकालकर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां गंभीर घायल रामलाल मीणा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: जोधपुर : डॉक्टर को मास्टर डिग्री दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, यूरोलॉजिस्ट बनाना चाहते थे पिता
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है. वहीं उसके साथी रामचरण मीणा को भी गंभीर रूप से चोट लगी है जिसका प्रथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया. ट्रैक्टर ट्रॉली और सरिए को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाकर रोड को सुचारू बना दिया गया है.