ETV Bharat / state

झालावाड़: आरोपी ने दबिश देने गई पुलिस पर की फायरिंग, 1 कांस्टेबल गंभीर घायल

झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जैसे ही पुलिस आरोपी आरिफ को पकड़ने घाटखेड़ी गांव पहुंची आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया. फायरिंग में एक कांस्टेबल घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया है.

firing on police in dag,  police constable injured in firing in dag
झालावाड़ में पुलिस पर फायरिंग
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:12 AM IST

डग(झालावाड़). डग थाना क्षेत्र में आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था जिसे पकड़ने पुलिस गई थी

क्या है पूरा मामला?

डग पुलिस पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी आरिफ को पकड़ने घाटखेड़ी गांव में गई थी. जैसे ही पुलिस गांव में दबिश देने पहुंची आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें कांस्टबेल मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. गंगाधर वृताधिकारी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस को एनडीपीएस एक्ट में आरोपी की कई दिनों से तलाश थी. लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया.

पढ़ें: बड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral

घायल पुलिस कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में गंगधार, उन्हेल, डग सहित आसपास के थानों की पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस पर आए दिन हमले बढ़ रहे हैं. 25 सितंबर को कोटा में भी एक सीआईडी कांस्टेबल को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. कांस्टेबल अपने दोस्त के साथ चाय की टपरी पर खड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि शूटर कांस्टेबल को नहीं उसके दोस्त जो कि प्रॉपर्टी डीलर है को मारने आए थे. लेकिन निशाना चूक गया और गोली सीआईडी कांस्टेबल को लग गई.

डग(झालावाड़). डग थाना क्षेत्र में आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था जिसे पकड़ने पुलिस गई थी

क्या है पूरा मामला?

डग पुलिस पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी आरिफ को पकड़ने घाटखेड़ी गांव में गई थी. जैसे ही पुलिस गांव में दबिश देने पहुंची आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें कांस्टबेल मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. गंगाधर वृताधिकारी बृजमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस को एनडीपीएस एक्ट में आरोपी की कई दिनों से तलाश थी. लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया.

पढ़ें: बड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral

घायल पुलिस कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में गंगधार, उन्हेल, डग सहित आसपास के थानों की पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस पर आए दिन हमले बढ़ रहे हैं. 25 सितंबर को कोटा में भी एक सीआईडी कांस्टेबल को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. कांस्टेबल अपने दोस्त के साथ चाय की टपरी पर खड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि शूटर कांस्टेबल को नहीं उसके दोस्त जो कि प्रॉपर्टी डीलर है को मारने आए थे. लेकिन निशाना चूक गया और गोली सीआईडी कांस्टेबल को लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.