ETV Bharat / state

झालावाड़ : किरण कंग सिद्धू होंगी नई जिला पुलिस अधीक्षक - झालावाड़ की नई एसपी

राजस्थान सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में झालावाड़ में महिला एसपी को लगाया गया है. डॉ. किरण कंग सिद्धू झालावाड़ की नई जिला पुलिस अधीक्षक होंगी. वहीं, इससे पहले राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें अब अलवर के भिवाड़ी स्थानांतरित कर दिया गया है.

Jhalawar SP Kiran Kang, Jhalawar's new SP
झालावाड़ को मिली महिला एसपी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:01 PM IST

झालावाड़. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, वहीं देर शाम तक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी कर दी गई है. जिसमें 66 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें झालावाड़ में महिला एसपी को लगाया गया है. डॉ. किरण कंग सिद्धू झालावाड़ की नई पुलिस अधीक्षक होंगी.

झालावाड़ को मिली महिला एसपी

वहीं, वर्तमान एसपी राममूर्ति जोशी को अलवर के भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. बता दें कि सरकार ने 66 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. किरन कंग सिद्धू को झालावाड़ एसपी बनाया गया है. सिद्धू 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म 25 मार्च 1988 को पंजाब में हुआ था.

पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

डॉक्टर किरण सिंह सिद्धू अब तक एसीपी बोरानाडा जोधपुर, एएसपी भिवाड़ी अलवर, सर्किल ऑफिसर मालवीय नगर जयपुर और एसपी एसीबी कोटा के पद पर तैनात रह चुकी हैं. ऐसे में अब सिद्धू झालावाड़ जिले की कमान संभालेंगी. बता दें कि डॉ. किरण के पति आदर्श सिद्धू भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उनको टोंक जिले से स्थानांतरित कर यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात किया गया है.

झालावाड़. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, वहीं देर शाम तक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी कर दी गई है. जिसमें 66 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें झालावाड़ में महिला एसपी को लगाया गया है. डॉ. किरण कंग सिद्धू झालावाड़ की नई पुलिस अधीक्षक होंगी.

झालावाड़ को मिली महिला एसपी

वहीं, वर्तमान एसपी राममूर्ति जोशी को अलवर के भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. बता दें कि सरकार ने 66 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. किरन कंग सिद्धू को झालावाड़ एसपी बनाया गया है. सिद्धू 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म 25 मार्च 1988 को पंजाब में हुआ था.

पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

डॉक्टर किरण सिंह सिद्धू अब तक एसीपी बोरानाडा जोधपुर, एएसपी भिवाड़ी अलवर, सर्किल ऑफिसर मालवीय नगर जयपुर और एसपी एसीबी कोटा के पद पर तैनात रह चुकी हैं. ऐसे में अब सिद्धू झालावाड़ जिले की कमान संभालेंगी. बता दें कि डॉ. किरण के पति आदर्श सिद्धू भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उनको टोंक जिले से स्थानांतरित कर यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.