झालावाड़. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, वहीं देर शाम तक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी कर दी गई है. जिसमें 66 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें झालावाड़ में महिला एसपी को लगाया गया है. डॉ. किरण कंग सिद्धू झालावाड़ की नई पुलिस अधीक्षक होंगी.
वहीं, वर्तमान एसपी राममूर्ति जोशी को अलवर के भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है. बता दें कि सरकार ने 66 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. जिसमें जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ. किरन कंग सिद्धू को झालावाड़ एसपी बनाया गया है. सिद्धू 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म 25 मार्च 1988 को पंजाब में हुआ था.
पढ़ें- राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर
डॉक्टर किरण सिंह सिद्धू अब तक एसीपी बोरानाडा जोधपुर, एएसपी भिवाड़ी अलवर, सर्किल ऑफिसर मालवीय नगर जयपुर और एसपी एसीबी कोटा के पद पर तैनात रह चुकी हैं. ऐसे में अब सिद्धू झालावाड़ जिले की कमान संभालेंगी. बता दें कि डॉ. किरण के पति आदर्श सिद्धू भी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उनको टोंक जिले से स्थानांतरित कर यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर में तैनात किया गया है.