झालावाड़. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच लगातार तीसरा दिन राहत भरा रहा. जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है. जिससे जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. वहीं झालावाड़ के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है कि अब जिले में कोरोना के 14 एक्टिव केस ही बचे हैं. साथ ही बाकी रोगियों की सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 316 और दूसरे चरण में 33 सैंपल जांचे गए हैं. उनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें सभी सैंपल कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. बता दें कि जिले में अब तक कुल 375 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 361 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ीं बड़ी खबरें
ऐसे में अब जिले में महज 14 एक्टिव केस ही बचे हुए हैं, जो कि जिले वासियों के लिए राहत की खबर है. वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की टीम बड़े स्तर पर सैंपलिंग और सर्वे का कार्य करते हुए कोरोना की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.