झालावाड़.ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल 16 मार्च को ईटीवी भारत ने 'झालावाड़ के गढ़ पैलेस पर दूसरी बार गिरी आचार संहिता की गाज' के टाइटल से खबर प्रसारित की थी.इसके बाद पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने हरकत में आते हुए सोमवार को जनता के लिए गढ़ संग्रहालय के द्वार खोल दिए. झालावाड़ की गढ़ संग्रहालय का 5 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का काम करवाया गया था.
जिसके बाद अब इसे देशी और विदेशी पर्यटक देख सकेंगे. गौरतलब है कि गढ़ पैलेस विधानसभा चुनाव से पहले ही बनकर तैयार हो गया था. लेकिन आचार संहिता लग जाने से इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था और उसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने की वजह से आम जनता इसको देखने से वंचित हो रही थी.
ऐसे में ईटीवी भारत ने इसे खोलने के लिए खबरें प्रसारित की थी जिस पर विभाग की ओर से सोमवार से इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. संग्रहालय अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने इसको जनता के लिए खोलने की जानकारी ईटीवी भारत को दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि संरक्षण और जीर्णोद्धार से संबंधित कार्य पूरा होने के बाद गढ़ संग्रहालय को आम जनता और देशी विदेशी पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया गया है.